श्रीमान जी, आज दिनांक-28.03.2023 को पुलिस कंट्रोल रूम व रेलवे कंट्रोल रूम से खण्डंजा कुतुबपुर लक्सर में एक व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना प्राप्त हुई, प्राप्त सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे तो रकम सिंह चौधरी पुत्र रोढा सिंह निवासी-मुण्डाखेडा कंला लक्सर जिला हरिद्वार के ट्रेन में चपेट में आने से मृत्यु हो गयी है। मृतक के शव को वास्ते PM हेतु मृतक रकम सिंह के शव को सिविल अस्पताल रूडकी भेजा जा रहा है। मृतक के परिजन मौके पर मौजुद है।