Uncategorized

बसपा मैं शामिल हुई विधायक उमेश कुमार की पत्नी सोनिया शर्मा। सभा में हजारों की तादाद में पहुंचे समर्थक।

बसपा मैं शामिल हुई विधायक उमेश कुमार की पत्नी सोनिया शर्मा सभा में हजारों की तादाद में पहुंचे समर्थक।आपको बता दें खानपुर विधायक उमेश कुमार की पत्नी बुधवार को बहुजन समाज पार्टी जॉइनिंग कर ली है। जिसमें वरिष्ठ नेता समसुद्दीन राईन वह पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी इमरान मसूद, बसपा प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल के नेतृत्व में सोनिया शर्मा ने हरिद्वार रोड पर आयोजित सभा में बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान बसपा कार्यकर्ताओं समर्थकों ने उनका फूल माला की वर्षा कर स्वागत किया। सोनिया शर्मा 2024 में हरिद्वार लोकसभा सीट से बसपा की प्रत्याशी हो सकती है। प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने कहा कि बसपा सुप्रीमो कुमारी बहन मायावती के आदेश अनुसार सोनिया शर्मा को पार्टी में शामिल कर लिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल ने कहा सोनिया शर्मा के बसपा में आने से उत्तराखंड में बसपा बहुमत के साथ वापस आ रही है। वही सोनिया शर्मा ने कहा की कुमारी बहन मायावती ने उन्हें प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी है वह बड़ी ही इमानदारी के साथ बसपा बहन कुमारी मायावती के हाथों को मजबूत करने का काम करेगी।वहीं उन्होंने कहा कि वह सभी धर्मो के लोगों को साथ लेकर हरिद्वार मैं मजबूती के साथ और भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलकर बहुजन समाज पार्टी को आगे ले जाने का कार्य करेगी। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा, सुबोध राकेश, जिला अध्यक्ष अनूप सिंह खान, पूर्व कोषाध्यक्ष तेजपाल राणा, देवेंद्र राणा,मौ0 इस्लाम, याकूब अली, शाहनेजर खान, शाहिद खान, उस्मान अली,मौ0 जुबेर, मौ0 रब्बान, साजिद अली, मिन्नू, वह हजारों की तादाद में समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *