Uncategorized

ऑल मीडिया जर्नलिस्ट की लक्सर इकाई ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन l

ऑल मीडिया जर्नलिस्ट की लक्सर इकाई ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन l आल मीडिया जनलिस्ट इकाई द्वारा अपने दल के सात लक्सर तहसील परिसर मे पहुंच कर तहसील दार लक्सर को एक ज्ञापन सौंपा लक्सर मीडिया जानलिस्ट इकाई के लक्सर अध्यक्ष प्रवीण सैनी ने बताया की लक्सर नगर पालिका के वार्ड नंबर 5 मे रहने वाले अमित गिरी पुत्र राकेश गिरी ने धोखाधड़ी व कुट नीति रचना कर प्रधानमंत्री आवास योजन का लाभ लेते हुए दो किस्तों मे एक लाख बीस हजार रुपये लेकर गबन कर लिया गया l जिसका खुलासा सगठन के राम गोपाल पुत्र बिजेंद्र सिंह निवासी इस्माइलपुर लक्सर जिला हरिद्वार दवार उप जिलाधिकारी लक्सर महोदय दवारा कराई गई विभगे जांच मे गबन की पुस्टि हुई है इसके बाद आप महोदय दवारा 20 मार्च 2023 मे अमित गिरी के सात ही उसके गलत तरिके से योजना का लाभ देने वाले नगर पालिका कर्मचियों के खिलाफ वसूली /कानूनी कारवाई के आदेश अधिसासी आधिकारी नगर पालिका लक्सर को दिये गये थे परन्तु खेद जनक है की अभी तक इसमे कोई करवाही नहीं की गई जिससे स्पस्ट होता है की अधिसासी आधिकारी आरोपी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं लक्सर जनलिस्ट इकाई के अध्यक्ष पदाधिकारी व सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा हुए कहा की अगर आरोपिओ के खिलाफ दिनाक 7,4,2023 तक निलबिथ करने की माग की अगर आरोपित के खिलाफ कारवाई नहीं की गई तो आल मीडिया जनलिस्ट नगर पालिका लक्सर कार्यालय पर अनिश्चि कालीन धरना देंगे l इस अवसर पर आल मीडिया जनलिस्ट इकाई लक्सर के अध्यक्ष पदाधिकारी व सदस्य गण भारी सख्या मे मौजूद रहें तहसील दार लक्सर ने बताया गया की आपके द्वारा एक शिकयाती पत्र दिया गया था जिसमे उप जिला आधिकारी द्वारा जांच कराई गई थी जिसमे अधिसासी आधिकारी लक्सर नगर पालिका दोसी प पया गया था जिसके खिलाफ अगरीम कारवाई अमल मे लाई जाएगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *