ऑल मीडिया जर्नलिस्ट की लक्सर इकाई ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन l आल मीडिया जनलिस्ट इकाई द्वारा अपने दल के सात लक्सर तहसील परिसर मे पहुंच कर तहसील दार लक्सर को एक ज्ञापन सौंपा लक्सर मीडिया जानलिस्ट इकाई के लक्सर अध्यक्ष प्रवीण सैनी ने बताया की लक्सर नगर पालिका के वार्ड नंबर 5 मे रहने वाले अमित गिरी पुत्र राकेश गिरी ने धोखाधड़ी व कुट नीति रचना कर प्रधानमंत्री आवास योजन का लाभ लेते हुए दो किस्तों मे एक लाख बीस हजार रुपये लेकर गबन कर लिया गया l जिसका खुलासा सगठन के राम गोपाल पुत्र बिजेंद्र सिंह निवासी इस्माइलपुर लक्सर जिला हरिद्वार दवार उप जिलाधिकारी लक्सर महोदय दवारा कराई गई विभगे जांच मे गबन की पुस्टि हुई है इसके बाद आप महोदय दवारा 20 मार्च 2023 मे अमित गिरी के सात ही उसके गलत तरिके से योजना का लाभ देने वाले नगर पालिका कर्मचियों के खिलाफ वसूली /कानूनी कारवाई के आदेश अधिसासी आधिकारी नगर पालिका लक्सर को दिये गये थे परन्तु खेद जनक है की अभी तक इसमे कोई करवाही नहीं की गई जिससे स्पस्ट होता है की अधिसासी आधिकारी आरोपी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं लक्सर जनलिस्ट इकाई के अध्यक्ष पदाधिकारी व सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा हुए कहा की अगर आरोपिओ के खिलाफ दिनाक 7,4,2023 तक निलबिथ करने की माग की अगर आरोपित के खिलाफ कारवाई नहीं की गई तो आल मीडिया जनलिस्ट नगर पालिका लक्सर कार्यालय पर अनिश्चि कालीन धरना देंगे l इस अवसर पर आल मीडिया जनलिस्ट इकाई लक्सर के अध्यक्ष पदाधिकारी व सदस्य गण भारी सख्या मे मौजूद रहें तहसील दार लक्सर ने बताया गया की आपके द्वारा एक शिकयाती पत्र दिया गया था जिसमे उप जिला आधिकारी द्वारा जांच कराई गई थी जिसमे अधिसासी आधिकारी लक्सर नगर पालिका दोसी प पया गया था जिसके खिलाफ अगरीम कारवाई अमल मे लाई जाएगी l
Related Articles
160 दिव्यांगों को किया गया पंजीकृत समाज कल्याण विभाग की ओर से रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन
रिपोर्ट सलीम फारुकी 160 दिव्यांगों को किया गया पंजीकृतसमाज कल्याण विभाग की ओर से रजिस्ट्रेशन शिविर नारसन ब्लॉक कुरडी में लगाया गया यहां पर 160 दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन हुए जो दिव्यांग 80 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक दिव्यांग हैं उनको बैटरी चलित रिक्शा का पंजीकरत किया गया जो कि अगले कैंप मे एलिम्को कानपुर की […]
शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
रिपोर्ट पहल सिंह शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लक्सर पुलिस ने शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तारशांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लक्सर पुलिस ने शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार […]
सुभाष सैनी के नेतृत्व में किया गया तिरंगा यात्रा का आयोजन।
सुभाष सैनी के नेतृत्व में किया गया तिरंगा यात्रा का आयोजन।लक्सर खानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष सैनी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। खानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष सैनी ने कहा कि आज हमने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है हमने तिरंगा यात्रा को दल्ला वाला चंद्रपुरी माडा बेला खानपुर मोहने वाला […]