रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट को DAY-NRLM, ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत NRO बनाया गया है जिसके तहत आज आसाम प्रांत के 20 से ज्यादा जिलों से 47 कृषि सखियों की मृदा परीक्षण की ट्रेनिंग धरती का डॉक्टर के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न हुई l इस कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण जी ने कहा कि पतंजलि अब ऋषि क्रांति को प्रतिष्ठित कर कृषि क्रांति ओर बढ़ रहा है| आचार्य जी ने कहा की आज के इस पावन दिवस सभी बहनों की कृषि सखी से धरती का डॉक्टर बनने पर खुशी देखकर अभिभूत हूं l सभी कृषि सखियों ने अपने-अपने ग्रामों में जाकर मृदा परीक्षण करके धरती को विषमुक्त करने का संकल्प भी लियाl उन्होंने यह भी कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्राकृतिक कृषि के मॉडल को संपूर्ण देश में स्थापित करने में पतंजलि सबसे बड़ा योगदान देगा और भविष्य में भी जैविक कृषि, मृदा परीक्षण और डिजिटल कृषि के माध्यम से पतंजलि देश के सभी प्रांतों के ग्रामोत्थान में अग्रणी भूमिका निभाएगा l इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के आदरणीय जयराम कीली, गोवर्धन जी और ASRLM के आदरणीय कुलदीप जी और अनिराम रॉय जी सहित पतंजलि पसंस्थान की वैज्ञानिकों की टीम भी उपस्थित रही।