रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने युवक को तमंचे के साथ दबोचा
हाइवे के नजदीक सर्विस रोड पर बना रहा था रील्स,
बहादराबाद 09अप्रैल (महिपाल शर्मा)बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु व्यापक चैकिंग अभियान चलाते हुए थाना बहादराबाद पुलिस ने दिनांक 08.04.2023 की रात्रि पवन कुमार पुत्र कुंवरपाल निवासी ग्राम बौंगला बहादराबाद रोहालकी अंडर पास से टोल प्लाजा की तरफ जाने वाली सर्विस रोड से दबोच कर कब्जे से 01 नाजायज तमंचा बरामद किया।पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक ने अपने फेसबुक और व्हाट्सएप पर तमंचे के साथ फोटो लेकर स्टेटस लगाया गया था।बरामदगी के आधार पर थाना बहादराबाद में युवक के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।