हरिद्वार : युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, हरिद्वार में खेल महाकुम्भ – 2022 के अन्तर्गत् चयनित /चिन्हित् प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का जनपद स्तरीय 20 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।इस कार्यक्रम में श्री विजय देवराड़ी, मुख्य कृषि अधिकारी, श्री प्रदीप कुमार, जिला क्रीडा अधिकारी, एवं श्री मुकेश कुमार भट्ट, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। तदोपरान्त श्री सुमित, प्रशिक्षक एवं श्री अमित कुमार, नोडल अधिकारी कैम्प द्वारा प्रतिभागियों का कबड्डी प्रशिक्षण उपरान्त अभ्यास मैच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, श्री जितेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी / नोडल कैम्प, श्री सत्यराज एवं श्री रामकुमार ब्लॉक कमाण्डर उपस्थित थे।यह जानकारी जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी ने दी है l
Related Articles
ओवरलोड एवं बिना रायल्टी रव्वनों के पांच खनन वाहनों को किया सीज
रिपोर्ट अब्दुल कादिर ओवरलोड एवं बिना रायल्टी रव्वनों के पांच खनन वाहनों को किया सीज बेहट। अवैध रूप से खनन का परिवहन करने की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्रा द्वारा एसडीएम न्यायिक अंकुर वर्मा को बेहट तहसील का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। एसडीएम न्यायिक बेहट का चार्ज संभालते ही […]
दीन ए इस्लाम बचाने के लिए इमाम हुसैन ने दी कर्बला में कुर्बानी : भारत सरकार मंत्रालय सदस्य मोहम्मद आरिफ
दीन ए इस्लाम बचाने के लिए इमाम हुसैन ने दी कर्बला में कुर्बानी : भारत सरकार मंत्रालय सदस्य मोहम्मद आरिफ हरिद्वार।इंसानियत को बचाने और जुल्म के खात्मे के लिए हज़रत इमाम हुसैन की शहादत को इस्लामी तारीख में हमेशा याद किया जाता रहेगा। पैगंबर इस्लाम नबी-ए-पाक हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहिवालेह वसल्लम के प्यारे नवासे हज़रत […]
लक्सर तहसील क्षेत्र के डूंगरपुर गांव में प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत आर सीसी की सड़क बनाई जा रही है जिसमें मिट्टी डालकर पत्थर चिपका दिए गए हैं
रिपोर्ट दलशाद अली लक्सर तहसील क्षेत्र के डूंगरपुर गांव में प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत आर सीसी की सड़क बनाई जा रही है जिसमें मिट्टी डालकर पत्थर चिपका दिए गए हैं ग्रामीणों का कहना है कि इसमें कम से कम दो कोट डस्ट लगाकर डालने चाहिए थे मगर ऐसा नहीं हुआ और दोनों और पानी […]