न्यायालय से फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार l लक्सर न्यायालय में हाजिर ना होने पर माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के आदेश पर लक्सर पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है l नयालय से प्राप्त गैर जमानामतीय वारंटी ओं तमिल किए जाने के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देश जारी किए गए हैंl जिनका अनुपालन करते हुए कोतवाली प्रभारी लक्सर द्वारा वारंटी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गयाl जिसमें उपनिरीक्षक प्रवीण बिष्ट कांस्टेबल गोविंद आदि की टीम बनाई गई पुलिस टीम द्वारा नयालय से फरार चल रहे राजू पुत्र करण पाल निवासी महाराजपुर कला लक्सर जिला हरिद्वार को उसके मकान महाराजपुर कला लक्सर जिला हरिद्वार पर दबिश देकर 11 4 2023 को गिरफ्तार कर लिया गया है l कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर अमरजीत सिंह ने बताया कि वारंटी राजू पुत्र करण पाल उसके मकान महाराजपुर कला पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
टेंट की दुकान में आग लगने से मची अफरा-तफरी
रिपोर्ट सलमान दूर के कलियर थाना क्षेत्र के धनोरी गाँव में देर रात अचानक ही एक इनवर्टर और एक टेंट की दूकान में आग लग गई आसपास के लोगो के द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सुचना दी गई सुचना मिलते ही फायर […]
वैश्य समाज सदियों से राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक उत्थान के लिए परिवर्तनशील रहा,मंत्री कपिल अग्रवाल।
वैश्य समाज सदियों से राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक उत्थान के लिए परिवर्तनशील रहा,मंत्री कपिल अग्रवाल। रिपोर्टर नफीसहरिद्वार।उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश का इतिहास वैश्य समाज की गौरव गाथा से भरा हुआ है।समाज के लोगों ने मुगल काल से लेकर आज तक देश के निर्माण में जो कार्य और अपना […]
बुग्गावाला पुलिस ने 3 वारंटीयो को किया गिरफ्तार
बुग्गावाला पुलिस ने 3 वारंटीयो को किया गिरफ्तार बुग्गावाला/भगवानपुरबुग्गावाला थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।बुग्गावाला थाना अध्यक्ष पीढ़ी भट्ट ने बताया कि डीआईजी/ एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार फरार वारंटीयो की धरपकड़ करने हेतु थाना क्षेत्र अंतर्गत में अभियान चलाया जा रहा था। […]