लंढोरा श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पदमपुर देवी रोड में आयोजित रोजगार मेले में महाविद्यालय की कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को उक्त मेले में प्रतिभाग हेतु ले जाया गया। मेले में महाविद्यालय की ओर से बीस छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
रोजगार मेले में भाग ले रही बहुराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कंपनियों में छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया। महाविद्यालय के कई छात्र-छात्राओं को प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे डिक्शन टेक्नोलॉजी, जुबिलेंट, सायनोकेम, एकम्स आदि द्वारा ऑन स्पॉट ऑफर लेटर प्राप्त हुआ। ऑफर लेटर प्राप्त करने वाले छात्रों में काजल, निशा, शशि है। रितु, विशाखा, शिवानी को साक्षात्कार का प्रथम चरण सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के उपरांत द्वितीय चरण में कंपनियों ने आमंत्रित किया है। छात्र छात्राओं को रोजगार मेले में प्रतिभाग कराने संबंधी दायित्वों का निर्वहन कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ प्रभात कुमार तथा सदस्य डॉ अनामिका चौहान द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त रमा भारती ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के संबंध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे पूर्व महा विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष रामकुमार शर्मा सचिव अरुण हरित तथा प्राचार्य डॉ दीपा अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को रोजगार मेले में प्रस्थान करने से पूर्व शुभकामनाएं दी।