शांति व्यवस्था भंग करने वाले चार अभियुक्तों को लक्सर पुलिस ने क्या गिरफ्तार l लक्सर दिनांक 11 4 2023 को सर्वप्रथम ग्राम ढाढ़ेकी लक्सर से सूचना मिली थी कि कुछ युवकों द्वारा नशे में ग्रामीणों के साथ लड़ाई झगड़ा करने की सूचना प्राप्त हुई, मिली सूचना पर चेतक कर्मचारी गण तत्काल मौके पर पहुंच गए देखा कि नशे में धुत होकर ग्रामीणों के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहे l तीन युवकों में से एक युवक निहाल पुत्र बबलू कश्यप निवासि अकोढा कला लक्सर जिला हरिद्वार को मौके पर ही पकड़ लिया गया जब भी दो युवक मौके से भागने में कामयाब हो गए व्यक्ति निहाल को मौके पर ही काफी समझाया गया किंतु नहीं माना मारने मरने पर उतारू हो गया तथा दूसरी सूचना रात्रि में ग्राम सिमली लक्सर मैं पैसे के लेनदेन को लेकर लड़ाई झगड़ा करने की सूचना प्राप्त हुई रात्रि अधिकारी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर लड़ाई झगड़ा कर रहे रवि पुत्र नाथीराम निवासी सिमली लक्सर व बिट्टू पुत्र बालेश्वर, देव कुमार पुत्र रामचंद्र निवासीगण सिमली लक्सर जिला हरिद्वार को मौके पर ही काफी समझाने का प्रयास किया गया किंतु नहीं माने और लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए उपरोक्त दोनों स्थानों की सूचनाओ मैं लड़ाई झगडा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे व्यक्तियों को किसी संगे अपराध किए जाने की दृष्टिगत देखते हुए धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया l कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले अलग-अलग जगह से चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है l गिरफ्तार अभियुक्त गणों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे उप निरीक्षक मनोज नौटियाल हेड कांस्टेबल हमीद खान कनिष्ठ अरुण कुमार कनिष्ठ सोवन
Related Articles
ड्रोन कैमरा ने खोला कच्ची शराब बनाने के अड्डों का राज, कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं में मचा हड़कंप
रिपोर्ट पहल सिंह राणा ड्रोन कैमरा ने खोला कच्ची शराब बनाने के अड्डों का राज, कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं में मचा हड़कंप l लक्सर कोतवाली क्षेत्र को कच्ची शराब का गढ़ माना जाता है कोतवाली क्षेत्र में कच्ची शराब माफिया फल फूल रहे हैं पुलिस की छोटी मोटी कार्रवाई का इन शराब माफियाओं पर […]
19 बालक-बालिका वर्ग में कबड्डी की प्रतियोगिता का आयोजन वन्दना कटारिया इण्डोर हाॅकी स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया।
दिनाँक 26.12.2023 को राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के षष्ट्म दिवस में गु्रप-10 के अन्तर्गत् अण्डर-14, 17 एवं 19 बालक-बालिका वर्ग में कबड्डी की प्रतियोगिता का आयोजन वन्दना कटारिया इण्डोर हाॅकी स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया। आज हुई प्रतियोगिताओं में सायं काल तक लगभग सभी वर्गों के क्वाटरफाईनलिस्ट टीमें मिल गयी, जिसमे प्रतियोगिता के अवशेष […]
मंगलौर पुलिस ने धर दबोचा तेल माफिया। दो गिरफ्तार दो हुए मौके से फरार।
मंगलौर पुलिस ने धर दबोचा तेल माफिया। दो गिरफ्तार दो हुए मौके से फरार। 👉 रिपोर्ट सद्दाम अली लंढौरा क्षेत्र में इंडियन ऑयल डिपो के आसपास मिट्टी का तेल टैंकरों से निकालकर उसको बेचे जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी जिसके विरुद्ध समय-समय पर अभियान चलाया गया। परंतु कोई भी व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हो […]