दो अलग अलग समुदाय के लोग आए आमने सामने
खबर लक्सर से
रिपोर्ट अर्शलन
लक्सर कोतवाली क्षेत्र की भीककमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव बॉडीटीप मैं दो अलग-अलग समुदाय में युवक और युवती के प्यार प्रसंग के चलते नौ दो ग्यारह हो गए। तथा इसको लेकर गांव में तनाव की स्थिति हो गई। और अलग-अलग समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। इसी बीच पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई। सूचना पाते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और गांव में दोनों और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। इसी बीच परिजनों की ओर से युवक पक्ष के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है तब जाकर गांव में शांति हुई। उधर पुलिस प्रशासन की ओर से गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है और पीएससी की टुकड़ी गांव में तैनात कर दी गई है। पीएसी पुलिस के नौजवान गांव में चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिए गए हैं तथा गांव में आला अधिकारी मौजूद हैं। ऐएसपी हरिद्वार तथा पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी लक्सर और खानपुर लक्सर और अन्य थानों की पुलिस मौके पर मौजूद पुलिस का कहना है कि। गांव में शांति है और किसी भी किस्म की कोई घटना गांव में नहीं हुई है। पूरी तरह से शांति है उधर पुलिस का कहना है कि गांव में किसी किस्म की संप्रदायिक तनाव को होने नहीं दिया जाएगा। और जो भी शरारती तत्वों नहीं मानेगा उसके खिलाफ सक्त कार्रवाई की जाएगी। और किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
बियुरो रिपोर्ट हिन्दी समाचार प्लस