Uncategorized

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गरजे शिक्षक कर्मचारी, संवैधानिक पेंशन मार्च निकाल सरकार से की पुरानी पेंशन बहाली की मांग।

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गरजे शिक्षक कर्मचारी, संवैधानिक पेंशन मार्च निकाल सरकार से की पुरानी पेंशन बहाली की मांग।*

पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने कार्यक्रम स्थल पर पहुच किया पुरानी पेंशन बहाली मांग का समर्थन।

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन ( एन एम ओ पी एस ) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा दिए गए अखिल भारतीय स्तर के कार्यक्रम के अनुसार पूरे देश के समस्त जनपदो पर संवैधानिक पेंशन मार्च का आयोजन किया गया।

जनपद हरिद्वार के हजारों शिक्षक कर्मचारियों ने यह मार्च रुड़की में नगर निगम रुड़की से एस डी एम निवास तक निकाला। मार्च की समाप्ति पर जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को पुरानी पेंशन बहाली मांग का ज्ञापन प्रेषित किया।

संवैधानिक पेंशन मार्च में जनपद के विभिन्न शिक्षक, कर्मचारी संगठनों के जनपदीय, ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े हजारों संख्या में शिक्षक कर्मचारी शामिल हुए।

इससे पूर्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार हरक सिंह रावत पुरानी पेंशन बहाली मांग के समर्थन में शिक्षक कर्मचारियों के बीच नगर निगम रुड़की पहुँचे। जहां पर खुले मंच से पुरानी पेंशन बहाली मांग का समर्थन किया और कहा कि कांग्रेस शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली मांग का समर्थन करती है इसके पक्ष में है। देश मे इस समय जहाँ जहाँ भी कांग्रेस की सरकार वहां वहां हमने पुरानी पेंशन बहाल कर दी है और भविष्य में भी जहां जहां जिन जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी हम वहां पर पुरानी पेंशन बहाल करेंगे। 2024 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरे देश मे पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा। उन्होंने भविष्य में केंद्र व राज्यो में कांग्रेस पार्टी को सहयोग करने की अपील शिक्षक कर्मचारियों से की।

कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह, मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद रजनीश कुमार, जिला अध्यक्ष बिजनोर उमेश कुमार राजपूत, जिला मंत्री बिजनोर गौरव गॉड, उत्तर प्रदेश डिप्लोमा फार्मासिस्ट के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार, अटेवा मेरठ के जिला अध्यक्ष मुनिराम, अटेवा मुज़्ज़फरनगर के जिला अध्यक्ष प्रितवर्धन शर्मा, विकास शर्मा गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

सभा को संबोधित करते हुए अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह ने कहा कि पूरे देश में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु जी के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली मांग का आंदोलन अपने चरम पर है। लगातार किये आन्दोलनों का ही परिणाम है कि राजस्थान छत्तीसगढ़ झारखंड हिमाचल पंजाब राज्य सरकारों ने शेयर बाजार आधारित पेंशन व्यवस्था के दुष्परिणामों को देखते हुए व शिक्षक कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे आंदोलनों को देखते हुए उनकी मांग को जायज मानते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल कर दिया है उत्तराखंड राज्य के भी सभी शिक्षक कर्मचारी एकजुट होकर संघर्ष करते रहे। जल्द ही यहां भी पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होगी।

सभा को संबोधित करते हुए एनएमओपीएस हरिद्वार के जिला अध्यक्ष रोहित कुमार शर्मा द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा गया कि आज जिस तरह से शेयर बाजार आधारित पेंशन व्यवस्था से शिक्षक कर्मचारी सेवानिवृत्त होकर मात्र पांच सात सौ रू की ही पेंशन पा रहे हैं उसने सभी शिक्षक कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में बना दिया है सरकार में बैठे हुए नेता शिक्षक कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जहां नेता खुद चार चार पेंशन ले रहे हैं वहीं शिक्षक कर्मचारियों की एक पेंशन को भी बोझ बता कर देने से मना किया जा रहा है उन्होंने सरकार से अपील की कि वह हमारी न्याय पूर्ण मांग को माने और पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करें। जो भी राजनीतिक दल हमारी मांग के समर्थन में आएगा पुरानी पेंशन बहाल करेगा भविष्य में शिक्षक और कर्मचारी उसी राजनीतिक दल को वोट करेंगे।

कार्यक्रम में मनोज सैनी पूर्व जिला अध्यक्ष हरिद्वार प्रधानाचार्य परिषद उत्तराखंड, प्रधानाचार्य के0 एल0 डी0 ए0 वी इंटर कॉलेज रुड़की, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ हरिद्वार के जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान, जिला महामंत्री जितेंद्र चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष राजवीर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष रुड़की मनमोहन शर्मा, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पवन सैनी जिला महामंत्री किरत पाल, उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री राजेश सैनी, जिला मंत्री जितेंद्र पुंडीर, राजकीय शिक्षक संघ हरिद्वार के जिला अध्यक्ष हरेंद्र सैनी, जिला मंत्री रविन्द्र रोड, जिला उपाध्यक्ष विकास शर्मा, उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष जगपाल सिंह राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार जिला मंत्री दर्शन सिंह पवार एजुकेशनल मिनिस्टर लिए ऑफिसर संघ हरिद्वार के जिला अध्यक्ष विपिन सैनी उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जिला मंत्री दिनेश कुमार उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्री एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनोज नमामि उत्तरांचल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अमरीश कुमार उत्तरांचल फेडरेशन ऑफिसर सर्विसेज मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन जनपद हरिद्वार के जिला अध्यक्ष सईद अहमद, महासंघ सिंचाई विभाग के जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी, उत्तराखण्ड़ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरिद्वार के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, उत्तराखण्ड़ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरिद्वार के जिला मंत्री दिनेश कुमार, ग्रामीण निर्माण विभाग हरिद्वार के जिलाध्यक्ष नीरज त्यागी, राजकीय मुद्रण लिथो प्रेस के जिला अध्यक्ष श्री अरुण कुमार, रेलवे यूनियन से अरुण कुमार शाखा अध्यक्ष नरमु रुड़की, जितेंद्र कुमार उप अध्यक्ष नरमु रेलवे यूनियन, सजय सालार शाखा सचिव नरमु रुड़कीं, सिंचाई अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक संवर्ग संघ के क्षेत्रीय प्रमुख मुकेश आदित्य, पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक सगठन हरिद्वार के संयुक्त मंत्री मनोज चंद, प्रतिभा सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एनएमओपीएस, प्रदीप कुमार प्रजापति सगठन मंत्री, शरद कुमार शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष एन एम ओ पी एस नारसन, राहुल शर्मा उपाध्यक्ष, सुनील कुमार रतूडी, ईश्वर दत्त, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *