Uncategorized

अनियंत्रित ट्रक सड़क के किनारे पलटा l लक्सर।

अनियंत्रित ट्रक सड़क के किनारे पलटा l लक्सर सोमवार , लक्सर रायसी रोड पर , चावल से भरा ट्रक ,अनियंत्रित होकर पलट गया l ,पुलिस के मुताबिक चावल से भरा ट्रक जिसका नंबर H R 58 अ 7042 चलते ट्रक की अचानक कमाने का पट्टा टूटने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जाकर पलट गया जिसमें ड्राइवर ट्रक के अंदर ही फंसा रह गया मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई ट्रक हेल्पर को पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया जबकि ट्रक ड्राइवर के पैर स्टेरिंग में फंसने के कारण पुलिस को काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया तथा दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनकी पहचान 1, अमित पुत्र सरवन निवासी ग्राम लक्सरी थाना कोतवाली लक्सर, ( ड्राइवर) शौकीन पुत्र सलीम निवासी नगला इमरती थाना कोतवाली रुड़की हरिद्वार (परिचालक), के रूप हुए ले कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी की एक ट्रक लकसर रायसी रोड पर पलट गया है जिनको पुलिस द्वारा सुरक्षित निकाल कर , उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *