अनियंत्रित ट्रक सड़क के किनारे पलटा l लक्सर सोमवार , लक्सर रायसी रोड पर , चावल से भरा ट्रक ,अनियंत्रित होकर पलट गया l ,पुलिस के मुताबिक चावल से भरा ट्रक जिसका नंबर H R 58 अ 7042 चलते ट्रक की अचानक कमाने का पट्टा टूटने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जाकर पलट गया जिसमें ड्राइवर ट्रक के अंदर ही फंसा रह गया मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई ट्रक हेल्पर को पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया जबकि ट्रक ड्राइवर के पैर स्टेरिंग में फंसने के कारण पुलिस को काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया तथा दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनकी पहचान 1, अमित पुत्र सरवन निवासी ग्राम लक्सरी थाना कोतवाली लक्सर, ( ड्राइवर) शौकीन पुत्र सलीम निवासी नगला इमरती थाना कोतवाली रुड़की हरिद्वार (परिचालक), के रूप हुए ले कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी की एक ट्रक लकसर रायसी रोड पर पलट गया है जिनको पुलिस द्वारा सुरक्षित निकाल कर , उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है l
Related Articles
कर्बला ए जंग न दौलत के लिए थी ना जमीन के लिए, यह जंग थी सिर्फ हक व बातिल और इमान के लिए : भारत सरकार मंत्रालय सदस्य मो० आरिफ
कर्बला ए जंग न दौलत के लिए थी ना जमीन के लिए, यह जंग थी सिर्फ हक व बातिल और इमान के लिए : भारत सरकार मंत्रालय सदस्य मो० आरिफ हरिद्वार।इस्लामिक कैलेंडर के पहले महीने का नाम मोहर्रम है। इसी महीने से इस्लाम धर्म का नया साल शुरू होता है। मोहर्रम के महीने में इस्लाम […]
भाजपा नेता एडवोकेट नवीन जैन के कार्य पर शहीद चंद्रशेखर आजाद को दी गई श्रद्धांजलि
रिपोर्ट शहजाद अली भाजपा नेता एडवोकेट नवीन जैन के कार्य पर शहीद चंद्रशेखर आजाद को दी गई श्रद्धांजलि भाजपा नेता व मानवाधिकार संगठन ब्यूरो प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में देश की स्वाधीनता संग्राम के क्रांतिवीर बलिदानी शहीद चंद्रशेखर आज़ाद 93 वी पुण्यतिथि पर महानगर चंद्रशेखर चौक पहुँच देश भक्त चंद्रशेखर आज़ाद […]
देवभूमि प्रेस क्लब एसोसिएशन रजि. उत्तराखण्ड की जनपद हरिद्वार बहादराबाद क्षेत्र में निर्विरोध व सर्व सम्मति से चुने गये
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lदेवभूमि प्रेस क्लब एसोसिएशन रजि. उत्तराखण्ड की जनपद हरिद्वार बहादराबाद क्षेत्र में निर्विरोध व सर्व सम्मति से चुने गये डॉ.अर्जुन नागयान की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई।जिसमें उपस्थित क्लब के सदस्यों ने अपने विचारों से अवगत कराते हुए अपने-अपने सुझाव एवं प्रस्ताव रखें।जिनके आधार पर संगठन को और अधिक मजबूत […]