स्कूलों एवं कंपनियों सहित सरकारी कार्यालयों में आग से बचाव की जानकारी दी जा रही है l
बहादराबाद 18 अप्रैल ( महिपाल ) अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत फायर यूनिट सिडकुल एवं औद्योगिक सुरक्षा बल भेल द्वारा सरकारी कार्यालयों, स्कूलों में आग बुझाने की उपकारणों के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं l आज यूनिट ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताहतहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया l कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल से आए विपिन कुमार शर्मा , ए एस आई मंगेश ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया l इस अवसर पर आचार्य प्रवीण कुमार ने उपस्थित सभी का परिचय एवं स्वागत किया l केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल से विपिन कुमार शर्मा ने अग्निशमन के उपकरणों से किस प्रकार हम आई आपदा को नियंत्रित कर सकते हैं इस विषय पर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया, साथ ही साथ आए मंगेशने छात्रों को उपकरणों का प्रयोग करना सिखाया l प्रधानाचार्य के द्वारा उपस्थित सभी आगंतुकों को स्वामी विवेकानंद की पुस्तक व्यक्तित्व विकास भेट कर सभी का आभार व्यक्त कियाl कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान ने अग्निशमन विभाग से आई टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि किसी भी आपदा से बचाव से पूर्व ही हमें उसकी जानकारी होनी चाहिए जो आज की कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने ग्रहण की और आशा करते हैं कि इस जानकारी को अपने जीवन में अग्रसर करेंगे इस अवसर पर आचार्य हरीश श्रीवास्तव , बृजेश कुमार , रजत सिंह, देवेश पराशर ,तिग्मांशु,लीना शर्मा, दीप्ति नेगी एवं छात्र राधिका , श्रेय,खुशी अमृता आदि उपस्थित रहे। वहीं सिडकुल फायर यूनिट ने जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा कार्यालय में कबड्डी के खिलाड़ियों को आग बुझाने के उपकारणों के प्रयोग की जानकारी दी l उसके बाद फायर टीम ने दीप गंगा अपार्टमेंट के वासियों को आग बुझाने का डेमो देकर आपदाके समय आग से सुरक्षा के उपायो पर जानकारी दी l