रिपोर्ट सलीम फारुकी
वरिष्ठ भाजपा नेता जमीर हसन अंसारी के आवास पर बूथ सशक्तिकरण अभीयान के तहत बैठक का आयोजन
आपको बता दें आज दिनांक 20 4 2023 को जमीर हसन अंसारी वरिष्ठ भाजपा नेता के आवास पर जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक का औचित्य बूथ सशक्तिकरण था वह 11 सदस्यों का गठन भी होना व सत्यापन भी होना था बूथ सशक्तिकरण पर विचार विमर्श किया गया बूथो को किस प्रकार सशक्त किया जाए मंगलौर के अलग-अलग मोहल्लों के बूथो पर विचार विमर्श किया गया भाजपा अल्पसंख्यक व भाजपा कार्यकर्ताओं के पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी सौंपने पर विचार विमर्श किया गया व सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी सौंपने पर जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति द्वारा मार्गदर्शन किया गया यह बूथ सशक्तिकरण का औचित्य2024 के इलेक्शन में भा जा पा सरकार को पूर्ण बहुमत से जिताने का लक्ष्य है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास इस इस पर भी विचार विमर्श किया गया
इस मौके पर भा जा पा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति भाजपा वरिष्ठ नेता जमीर हसन अंसारी सोनू कुमार अनीस गोड भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री मास्टर नगेंद्र अतुल खत्री सरला सैनी मीरा कपिल डॉ मधु मंडी समिति अध्यक्ष
अरुण चौधरी
सरफराज अहमद पूर्व कार्यकारिणी सदस्य
वे सलमान सिद्दीकी आदी उपस्थित रहे