रुड़की में ईदुल फितर का त्यौहार मान्या श्रद्धा और उल्लास के साथ,शहर मुफ्ती ने पढ़ाई नमाज
रुड़की।ईदुल फितर का त्योहार नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े ही हर्षोल्लास और अकीदत के साथ मनाया गया।नगर की प्राचीन ईदगाह के अलावा रामपुर ईदगाह सहित विभिन्न मदरसों एवं मस्जिदों में ईदुल फितर की नमाज अदा की गई।रुड़की की ईदगाह में हजारों की संख्या में अकीदतमन्दों ने ईद की नमाज पढ़ी।मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने ईद की नमाज अदा कराई तथा नमाजियों को ईद की मुबारकबाद पेश की।नमाज से पूर्व मदरसा रहमानिया के मौलाना अजहर उल हक ने ईदगाह में अपनी तकरीर की,जिसमें उन्होंने रोजा,नमाज सहित इस्लामिक सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि ईदुल फितर इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार माहे रमजान के पूरे महीने रोजा रखने की समाप्ति के बाद शव्वाल माह की प्रथम तिथि को मनाया जाता है
।उन्होंने कहा कि मुसलमानों के दो बड़े त्योहार ईदुल फितर और ईदुल अजहा हैं।ईदुल फितर का त्योहार रमजान की समाप्ति के बाद अल्लाह (ईश्वर) का दिया हुआ एक ऐसा तोहफा है,जो हमें सालों साल से बिछड़े एवं रुठे परिवार को परिवार से,दोस्त को दोस्त से,भाई को भाई से और दुश्मन को दुश्मन से मिलाकर दोस्ती,हमदर्दी व भाईचारा का पैगाम देता है,इतना ही नहीं अमीरी गरीबी से उठकर मेलजोल तथा मोहब्बत से रहने का संदेश भी हमें यह त्यौहार देता है।उन्होंने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने हमें ईद की खुशियां अपेक्षित,बेसहारा तथा ऐसे गरीब तबके को मुख्यधारा में लाने और उनकी जकात फित्रा से आर्थिक मदद कर उन्हें भी अपनी खुशियों में शामिल कर करने का हुक्म देता है।अपने बयान में उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वह पनप रही अनेक सामाजिक बुराइयों के खात्मे के लिए आगे आए तथा बढ़ रही नशाखोरी के खिलाफ भी अभियान छेड़ें।ईदगाह परिसर के बाहर पूर्व मेयर यशपाल राणा,पूर्व सांसद राजेंद्र कुमार बाडी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता,पूर्व पालिका अध्यक्ष पं.दिनेश कौशिक, समाजसेवी ईश्वर लाल शास्त्री,आशीष सैनी,वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन जैन एडवोकेट,वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी व सौरभ सिंघल आदि ने अपने मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी,वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं गुप्तचर विभाग के लोगों ने ईदगाह की सुरक्षा का जायजा लिया और अपने शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी तंजीम अली,इंजीनियर मुजीब मलिक,शायर अफजल मंगलौरी,हाजी फुरकान अहमद विधायक,हाजी मोहम्मद सलीम खान,कुंवर जावेद इकबाल,शेख अहमद जमा,डॉ.मोहम्मद मतीन,सैयद नफीस उल हसन,इमरान देशभक्त,हाजी लुकमान कुरैशी,सलमान फरीदी,अलीम सिद्दीकी,जावेद अख्तर एडवोकेट,मेहरबान अली, जहांगीर अहमद,अब्दुल वहीद भूरा प्रधान,मास्टर मोहम्मद उस्मान,हाजी मोहम्मद मुमताज,मुमताज अब्बास नकवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
आवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लक्सर एसएसपी हरिद्वार द्वारा अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले व प्रयोग करने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने के लिए पुलिस को निर्देश जारी किए गये, निर्देश का पालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया […]
परीक्षा भर्ती में नहीं की जाएगी लापरवाही, पेपर लीक मामले पर सख्त हुआ पुलिस महकमा l सीएम पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश पर यूकेपीएससी में AE/JE परीक्षा में हरिद्वार पुलिस की एसआईटी जांच के बाद हुआ मुकदमा दर्ज गड़बडी करने वालो को कतई बख्शा नही जायगा: सीएम जल्द ही देश का सबसे कड़ा नकल […]
श्रीदेव सुमन जी की पुण्यतिथि पर उनको याद कर आप ने दी श्रधांजलि l महिपाल )आम आदमी पार्टी ने पार्टी कार्यालय रानीपुर मोड़ पर श्रीदेव सुमन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी। इस अवसर पर प्रदेश उपाद्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि 1947 से पूर्व राजे रजवाड़ों का बोलबाला था। जनता को अंग्रेजो […]