90 पववे देसी शराब( पिंक मारका) के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने दो अभियुक्तों को 90 पव्वे अवैध देसी शराब ( दबंग मारका) के साथ अलग-अलग स्थानों से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है l माननीय मुख्य उत्तराखंड सरकार दवारा ड्रग फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने वह नशा जैसे अवैध कच्ची शराब/ स्मैक / चरस / गांजा शादी तस्करों के विरुद्ध जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए कोतवाल लक्सर द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया जिसमें हेड कांस्टेबल बलविंदर कांस्टेबल वीरेंद्र कांस्टेबल अनिल वर्मा कांस्टेबल महिंदर हाथी की टीमें बनाई गई टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों अश्वनी पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम बड़ी टीप कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार 42 पववे देसी शराब पिन मारका व् सुरेंद्र पुत्र कलीराम निवासी टीकमपुर होटल लक्सर जिला हरिद्वार को 90 पव्वे देसी शराब पिंक मारका के साथ गिरफ्तार किया है कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के अलग-अलग स्थानों से दो अभियुक्तों को 90 देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है जिनके विरुद्ध थाना हाजा पर 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है जिनको नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
Related Articles
कलियर उर्स/मेले में फैली अव्यवस्थाओं पर भड़के कांग्रेसी,आधी-अधूरी व्यवस्थाओं के चलते उर्स का हुआ आगाज
रिपोर्ट इमरान देश भक्त कलियर उर्स/मेले में फैली अव्यवस्थाओं पर भड़के कांग्रेसी,आधी-अधूरी व्यवस्थाओं के चलते उर्स का हुआ आगाज,हाजी नौशाद अलीरुड़की।कानूनगोयान स्थित कैंप कार्यालय पर बैठक के दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी नौशाद अली ने कलियर दरगाह दफ्तर,राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आधी-अधूरी तैयारी के साथ सालाना उर्स […]
नवनियुक्त लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने संभाला चार्ज
रिपोर्ट सद्दाम अली नवनियुक्त लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने चार्ज संभालने के बाद अवैध तथा नशे के कारोबार पर पुरी तरह अंकुश लगाने के लिए आमजन से सहयोग की अपील करते हुए अपराधियों, अवैध तथा नशा कारोबारियों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अपराधी अपराध छोड़ दे या क्षेत्र। क्योंकि अपराध अवैध […]
लक्सर क्षेत्र के मखियाली कला गांव में पशुशाला में आग लगने से चार पशु बुरी तरह झुलस गए
पशुशाला में आग आग लगने से चार पशु गंभीर रूप से झुलसे ।लक्सर क्षेत्र के मखियाली कला गांव में पशुशाला में आग लगने से चार पशु बुरी तरह झुलस गए पशु स्वामी रविंद्र पुत्र संतराम ने बताया कि जहां पर हमारे पशु बंधे हुए थे अचानक उस पशुशाला में आग लग गई जिसको हमने गांव […]