Uncategorized

10 लीटर अवैध कच्ची शराब व् शराब बनाने की आधुनिक भट्टी व उपकरण सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

10 लीटर अवैध कच्ची शराब व् शराब बनाने की आधुनिक भट्टी व उपकरण सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार l लक्सर सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए लक्सर पुलिस अवैध कच्ची शराब बनाने वाले व् शराब की तस्करी करने वालो के खिलाफ समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाती रहती है मुहिम देव भूमि उत्तराखंड को 2025 तक नशा मुक्त किया जा सके इसी कड़ी में चेकिंग के दौरान लक्सर पुलिस ने 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने का आधुनिक भाटी उत्तरण सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है तथा इसके अतिरिक्त भी पुलिस ने एक और अभियुक्त को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है तथा मौके पर करीब 2000 लीटर लाहान नष्ट किया l पुलिस के मुताबिक सूरज पुत्र आनंद निवासी रंजीतपुर भिकमपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार छापामारी के दौरान मौके से फरार हो गया था l पुलिस सूरज की गिरफ्तारी के लिए बार-बार प्रयास कर रही थी मंगलवार दिनांक 25 2030 को छापेमारी कर सूरज को ग्राम रंजीतपुर लक्सर से गिरफ्तार किया गया है तथा इसके अतिरिक्त कांस्टेबल मनदीप आदि के द्वारा अभियुक्त चरण सिंह उर्फ पंजाब पुत्र कल्लन निवासी कुआं खेड़ा थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ कुआं खेड़ा गांव टुबेल के पास से गिरफ्तार किया गया है कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि दो भक्तों को अलग-अलग जगह से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ शराब बनाने की भट्टी उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया है जिनको नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अशोक रावत चौकी प्रभारी भिकककमपुर कांस्टेबल मनदीप नेगी मुख्य साक्षी सुधीर कांस्टेबल दीपक कांस्टेबल वीरेंद्र आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *