*लंढोरा* के मातावाला हसनबाग मोहल्ले की जामा मस्जिद मैं अज्ञात चोर द्वारा इमाम साहब के कमरे की कुंडी तोड़ अंदर घुसा। वहां अलमारी से चोर ने लाखों रुपए अलमारी का ताला तोड़ लें उड़ा। मामले की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिससे चोर अनजान था। यह वारदात दोपहर 11:30 बजे की है। जब मस्जिद का मौअजन अजान देने इमाम साहब के कमरे में घुसा उसने देखा कमरे का कुंडी टूटी हुई है और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है उसने मामले की जानकारी इमाम साहब और मोहल्ले के कुछ लोगों को दी। जिसमें जामा मस्जिद के इमाम ने मौके पर पहुंचकर अपना सामान चेक किया तो उन्होंने बताया रमजान में और चांद रात के दिन किया हुआ चंदे के पैसे वह कुछ दान में दी गई जेवरात वहां से गायब मिले इमाम ने बताया कि तकरीबन सारा नुकसान एक लाख से डेढ़ लाख तक का है। तथा वही मुसरत पहलवान ने बताया की यह चोरी की वारदात पहली नहीं है इससे पहले भी मस्जिद में कई बार चोरी हो चुकी है। जिसकी सूचना हमने लंढोरा पुलिस चौकी को दी थी जिसका कोई खुलासा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमें मस्जिद में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे। जिस पर हमने मस्जिद में सीसीटीवी कैमरे लगाए। कैमरे लगाने के बाद भी चोरी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही। कैमरे लगाने के बाद भी आज फिर मस्जिद में अज्ञात चोर ने चोरी को अंजाम दिया। जिसकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वही मस्जिद के जिम्मेदार फैयाज पुत्र यामीन ने बताया हमने मामले की तहरीर लंढोरा पुलिस चौकी को दे दी है लंढौरा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
Related Articles
आगामी श्रावण मास कावड़ मेले के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देश एक बैठक आयोजित
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l आगामी श्रावण मास कावड़ मेले के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक श्री पंकज गैरोला व क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक हरिद्वार सुश्री नताशा सिंह, TI श्री सुशील रावत , TI श्री हितेश कुमार , TI श्री जगदीश पंत की उपस्थिति में सरहदी राज्य उत्तर प्रदेश के जनपद […]
दहेज में दस लाख रूपये की मांग कर आत्महत्या के लिए उसकाने वाला पति गिरफ्तार l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lदहेज में दस लाख रूपये की मांग कर आत्महत्या के लिए उसकाने वाला पति गिरफ्तार l दिनांक- 04.08.2022 को वादी राकेश कुमार पुत्र स्व0 तेजपाल निवासी ग्राम नन्हेडा अनन्तपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि मैने अपनी पुत्री की शादी दिनांक 09.07.2022 को अंकुर उर्फ धीरेन्द्र सिंह काका पुत्र […]
रुड़की सोलानी नदी का पूल खिसकने से छतिगर्स्त ट्रैफिक पुलिस ने किया रास्ता जाम N h 58 पर भारी वाहनों की रोक
रिपोर्ट सोमवीर सैनी रुड़की सोलानी नदी का पूल खिसकने से छतिगर्स्त ट्रैफिक पुलिस ने किया रास्ता जाम N h 58 पर भारी वाहनों की रोक जी हां आपको बता दें रुड़की शहर को जोड़ने वाला सोलानी नदी पूल कमजोर होने से नीचे की और झुक गया है और पुल में दरारे आ गई है जिसे […]