Uncategorized

लंढौरा की जामा मस्जिद में अज्ञात चोर ने चुराया लाखों का सामान। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।

*लंढोरा* के मातावाला हसनबाग मोहल्ले की जामा मस्जिद मैं अज्ञात चोर द्वारा इमाम साहब के कमरे की कुंडी तोड़ अंदर घुसा। वहां अलमारी से चोर ने लाखों रुपए अलमारी का ताला तोड़ लें उड़ा। मामले की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिससे चोर अनजान था। यह वारदात दोपहर 11:30 बजे की है। जब मस्जिद का मौअजन अजान देने इमाम साहब के कमरे में घुसा उसने देखा कमरे का कुंडी टूटी हुई है और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है उसने मामले की जानकारी इमाम साहब और मोहल्ले के कुछ लोगों को दी। जिसमें जामा मस्जिद के इमाम ने मौके पर पहुंचकर अपना सामान चेक किया तो उन्होंने बताया रमजान में और चांद रात के दिन किया हुआ चंदे के पैसे वह कुछ दान में दी गई जेवरात वहां से गायब मिले इमाम ने बताया कि तकरीबन सारा नुकसान एक लाख से डेढ़ लाख तक का है। तथा वही मुसरत पहलवान ने बताया की यह चोरी की वारदात पहली नहीं है इससे पहले भी मस्जिद में कई बार चोरी हो चुकी है। जिसकी सूचना हमने लंढोरा पुलिस चौकी को दी थी जिसका कोई खुलासा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमें मस्जिद में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे। जिस पर हमने मस्जिद में सीसीटीवी कैमरे लगाए। कैमरे लगाने के बाद भी चोरी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही। कैमरे लगाने के बाद भी आज फिर मस्जिद में अज्ञात चोर ने चोरी को अंजाम दिया। जिसकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वही मस्जिद के जिम्मेदार फैयाज पुत्र यामीन ने बताया हमने मामले की तहरीर लंढोरा पुलिस चौकी को दे दी है लंढौरा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *