रिपोर्ट सोमवीर सैनी
देवभूमि दशनाम गोस्वामी समाज ने जयंती के अवसर पर सिविल लाइन में राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाकर मनाई जयंती
रुडकी।देवभूमि दशनाम गोस्वामी समाज ने आदि गुरु शंकराचार्य की जयंती अवसर पर शहीद चंद्रशेखर चौक स्थित सिविल लाइन में छबील लगाकर जयंती मनाई।जयंती अवसर पर रुड़की मेयर गौरव गोयल तथा खानपुर विधायक उमेश कुमार ने आदि गुरु शंकराचार्य के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की व उन्हें सनातन धर्म का महान शंकराचार्य बताते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर सीबी पूरी ने की।भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने गोस्वामी समाज को उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।कार्यक्रम में श्रवण गोस्वामी,संजय गोस्वामी, पार्षद अनूप राणा,सचिन कश्यप,सुभाष गोस्वामी, सतीश गोस्वामी,प्रीतम गिरी,प्रधान वीर सिंह,प्रदीप गिरी,आनंद गिरी,संदीप खटाना,चौधरी धीर सिंह,महेंद्र काला,हरिमोहन गुप्ता,सौरभ धीमान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।