संगीन घटनाओ को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे 5 को पकड़ा, 4 चाकू व् एक तमंचा बरामद l
बहादराबाद 26 अप्रैल ( महिपाल )
कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा संगीन घटनाओ को रोकने के लिए रात्रि गस्त तेज कर रखी है, जिसकारण गत दो दिन में पुलिस ने 8 अवैध चाकूओ और 1 अवैध तमंचे के साथ अलग अलग स्थानों से 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है l
बीती रात भी पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान कृपाल नगर जाने वाले खाली ग्राउंड के पास अभियुक्तों कृष्णा पुत्र नरसिंह गुप्ता निवासी विष्णुलोक कॉलोनी थाना रानीपुर, विक्की कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी निर्मल बस्ती शिवालिक नगर, थाना रानीपुर, तथा सेम्बल के पेड़ के पास से दादूपुर गोविंदपुर से शिव कुमार पुत्र श्याम सिंह, निवासी पीरपुरा थाना मंगलोर, शिवा पुत्र बालेन्द्र निवासी गज़रजूड्डा थाना मंगलोर, राबिन्द्र कुमार पुत्र फ़क़ीर चंद, निवासी पीरपुरा थाना मंगलोर, को गिरफ्तार किया जिसकी जामा तलासी लेने पर पुलिस को राबिन के पास से एक तमंचा 315 बोर एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है l वहीं 4 के पास से एक एक अवैध चाकू बरामद किया है l पुलिस ने सभी के खिलाफ आर्म एक्ट में मुकदमा दर्ज़ कर माननीय न्यायालय में पेशी के लिए भेजा जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया है l