वाहनों की मरम्मत की दुकान में लगी आग, लाखो के नुकसान का अनुमान l
बहादराबाद 29 अप्रैल ( महिपाल )
सिडकुल फायर स्टेशन को
आज प्रातः काल लगभग 5.30बजे के आसपास सूचना प्राप्त हुई कि महादेव पुरम सलेमपुर में दुकानों में आग लगी है, जिस पर फायर स्टेशन सिडकुल से तत्काल दो फायर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुई तथा जहां पहुंच कर देखा कि आग रूपराम नामक व्यक्ति की किराए पर दी गयी दुकानों में लगी थी जिन में वाहनों की सर्विसिंग होती थी । फायर यूनिट ने आग की विकरालता को देखते हुए सूझबूझ से दोनों वाहनों से लगभग 1 घंटे की अथक मेहनत और तत्परता से कार्य करते हुए समय रहते बुझा दिया और एक बड़ी दुर्घटना को बड़ी होने से पूर्व ही टाल दिया। आग का कारण संभवत शार्ट शर्किट मालूम होता है। आग में काफी नुकसान का होना बताया गया है ।
घटनास्थल परआग बुझाने में फायर यूनिट के कश्मीर सिंह
कुलदीप सिंह, अनिल मेहरा, महेश पुरोहित, सुनील चौहान अवतार सिंह, विनोद प्रसाद सतीश कुमार शामिल रहे l