विधायक ने किया नौ सड़कों का उद्घाटन l हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने विधायक निधि से अपने क्षेत्र में 9 मुख्य मार्गों का उद्घाटन करते हुए l कार्यों को हरी झंडी दिखाते हुए शुभारंभ किया हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र की विधायक अनुपमा रावत ने बताया कि हमारे द्वारा क्षेत्र के बहुत जरूरतमंद रोडो को चिन्हित कर बनाया जा रहा है इन सड़कों से क्षेत्र की जनता बहुत परेशान थी रोड खराब होने की वजह से वाहनों को आने जाने में बहुत परेशानी उठानी पड़ रही थी l विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि हम क्षेत्र की जनता को बिल्कुल परेशानी नहीं उठाने देंगे उन्होंने बताया कि विधायक निधि से लाल ढाग क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर में 3 सड़कों व् लाल ढाग रसूलपुर पतड़ा, नयागांव, आर्य नगर, गैंडी खाता इंदिरा नगर आदि के मुख्य मार्गों पर 9 सड़कों का निर्माण कराने का उद्घाटन कर हरी झंडी दिखाइए तथा उन्होंने कहा कि अमर क्षेत्र की जनता के लिए हर समय तत्पर रहेंगे तथा जो हमारे स्तर के कार्य हैं उनसे कभी पीछे नहीं हटेंगे इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे जिसमें अजय चौधरी, शौकीन, शमशेर बढ़ाना, शौकीन कालूरा, साबिर प्रधान, जयराम शर्मा दिनेश चंद्र, सुमन रस्तोगी सुलोचना कालुरा, अनिल चौहान, किरण सिंह, गंगा शर्मा, पूर्व सीओ महिपाल सिंह व् भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
Related Articles
केदारनाथ गर्भ गृह,स्वर्ण जणित करने पर पुरोहितों में रोष
केदारनाथ गर्भ गृह,स्वर्ण जणित करने पर पुरोहितों में रोष हरिद्वार(पंकज जायसवाल)उत्तराखण्ड के चार पवित्र धामों में से बाबा केदारनाथ धाम में गर्भ गृह को स्वर्ण जड़ित करने को लेकर स्थानीय तीर्थ पुरोहितों का विरोध लगातार चल रहा हैं।इसमें हमारा ऐसा मानना हैं सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को सभी पहलुओं पर विचार विमर्श करना चाहिए।जो स्थानीय […]
पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक वारंटी को धर दबोचा
पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 01 वारंटी को धर दबोचाबहादराबाद 19 दिसम्बर ( महिपाल ) माननीय न्यायालय हरिद्वार द्वारा जारी गैर जमानती वारंटी अर्जुन कुमार पुत्र सतपाल निवासी ग्राम खटोली थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश कोकोतवाली रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसे माननीय न्यायालय पेशमें किया जा रहा है l
यहां मिली अबतक की सबसे बड़ी गुफा-
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l यहां मिली अबतक की सबसे बड़ी गुफा- पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में महाकाली मंदिर से एक किलोमीटर दूरी पर मिली यह गुफा यहाँ स्थित सभी गुफा से बडी गुफा मानी जा रही है। वहीं अब अचानक इस गुफा के प्रति लोगों की आस्था बढ़ गई है। 8 तल व 200 मीटर गहरी […]