युवक को भारी पड़ा अवैध चाकू पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना पथरी पुलिस द्वारा सदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिग के दौरान मुखबीर द्वारा बताया गया की कासम पुर ईदगाह तिराह के पास एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध चाकू लेकर धूम रहा है मुखबीर की सूचना पर यकीन कर पथरी पुलिस ग्राम कासम पुर ईद गाह के पास पहुची तो एक व्यक्ति सादिग्ध अवस्था मे घूमता हुआ मिला जिसको रोककर चेक किया तों उसके पास एक अवैध चाकू मिला जिस सम्बन्ध मे थाना हाजा पर आभियोग पजिकृत किया गया
मु० अ० स०-165/023
धारा-4/25 आर्म्स एक्ट
नाम पता अभियुक्त-
उस्मान पुत्र फुरकान निवासी -ग्राम बुडाहेडी थाना पथरी हरि०
बरामदगी माल-
एक अदद नाजायज अवैध चाकू
पुलिस टीम-
1-का०534 राकेश
2-का०1144 नारायण