Uncategorized

जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील लक्सर परिसर में आमजन की ।

हरिद्वार जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील लक्सर परिसर में आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु ’’तहसील दिवस’’ का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने भी प्रतिभाग किया तथा कानून एवं व्यवस्था से सम्बन्धित आम जन की शिकायतों का निराकरण करते हुये सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिये। ’’तहसील दिवस’’ में कुल 30 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से कई का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष अनुरोध पत्रों को प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने पूर्व तहसील दिवस में आई हुई समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस किसी भी विभाग को जन-सामान्य की समस्या का समाधान करना है, वे आवेदन पत्र में निर्धारित समय के अनुसार मेरिट के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस मौके पर सरकारी भूमि पर कब्जे के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के पूर्व में अधिकारियों को दिये गये निर्देशों का उल्लेख करते हुये कहा कि जहां पर भी अगर सरकारी भूमि पर कब्जा है, तो उसकी सूचना यथाशीघ्र दें तथा यह रिपोर्ट देने का अन्तिम मौका होगा अन्यथा की स्थिति में किसी भी अन्य माध्यम-मीडिया, जन-प्रतिनिधि आदि से सरकारी जमीन पर कब्जे की सूचना मिलने पर सम्बन्धित अधिकारी की सरकारी सम्पत्ति पर कब्जे के सम्बन्ध में मिलीभगत मानी जायेगी। तहसील दिवस में आज प्राप्त होने वाली शिकायतों में राजस्व, विद्युत, विधवा/वृद्धावस्था पेंशन, पुलिस, जमीन की पैमाइश, अवैध अतिक्रमण हटाये जाने, पानी की निकासी आदि से सम्बन्धित प्रमुख प्रकरण प्राप्त हुये। ’’तहसील दिवस’’ में सुश्री कलादेवी ने बैंक ऑफ बड़ौदा से बीमा की राशि दिलाये जाने के सम्बन्ध में अपना आवेदन प्रस्तुत किया, जिलाधिकारी ने मृत्यु प्रमाण पत्र आदि के सम्बन्ध में कलादेवी से जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि प्रमाण पत्र मौजूद हैं, इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि वे अभी बैंक जायें तथा इनके प्रकरण का आज ही निस्तारण करें। श्री बालेश्वर गिद्दावाली, श्री राजकुमार निरंजनपुर, श्री राजेन्द्र सिंह चन्द्रपुरी खादर, श्री किरणपाल गोरधनपुर तथा श्री निर्भय सिंह दाबकीकला ने अपनी जमीन की पैमाइश कराये जाने के सम्बन्ध में अपने-अपने प्रकरण जिलाधिकारी के सम्मुख रखे, जिस पर जिलाधिकारी ने सात दिन के भीतर पैमाइश करने के निर्देश चकबन्दी अधिकारियों को दिेये। श्री मांगेराम ग्राम कुरूड़ी ने तहसील दिवस पर पेड़ों का मुआवजा दिलाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को बताया। इस पर जिलाधिकारी ने नियमानुसार पेड़ांे का मुआवजा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। तहसील दिवस में श्री रवि वार्ड नम्बर-1 लक्सर ने जोहड़ का पानी खेत में भर जाने के कारण हो रही समस्या के सम्बन्ध में अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों से जानकारी लेने पर अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में वहां से पानी की निकासी के लिये पम्प की व्यवस्था कर दी गयी है तथा स्थाई समाधान के लिये टेण्डर जारी कर दिया गया है। सुश्री बबीता मोहम्मदपुर ने तालाब का कार्य कराये जाते समय केवल उन्हीं का पशुबाड़ा तोड़े जाने की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने राजस्व नियमों के अनुसार 15 दिन के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। श्री चन्द्र निवासी चन्द्रपुरी बांगर ने मौजा चखेरी मंे बंजर भूमि को कब्जे से मुक्त कराये जाने के सम्बन्ध में प्रकरण जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किया। इस पर जिलाधिकारी ने समिति गठित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। श्री प्रदीप निवासी चन्द्रपुरी बांगर ने पानी की निकासी के सम्बन्ध में अपना अनुरोध पत्र तहसील दिवस में प्रस्तुत किया। इस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को मनरेगा से पानी की निकासी कराये जाने के निर्देश दिये। श्री संजय कुमार निवासी विशम्भर सिंह कालोनी ने विद्युत पोल एवं ढीले तारों को ठीक कराये जाने के सम्बन्ध में अपना आवेदन दिया। इस पर जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि कल ही इसको ठीक करवा दिया जायेगा। श्री हरदीप कुडी भगवानपुर व श्री बलवीर सिंह ने पानी की निकासी की समस्या तहसील दिवस में रखी। इस पर जिलाधिकारी ने पानी की निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। श्री सुभाष कुमार कुआखेड़ा ने पापुलर के पेड़ों के सम्बन्ध में शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसी तरह श्री पवन कुमार महाराजपुर ने बिना डिग्री व रजिस्ट्रेशन के लोगों का उपचार किये जाने, श्री ऋषिपाल सिंह रामपुर रायघटी ने सहकारी समिति द्वारा बिना ब्याज ऋण दिलाये जाने, श्री संजय चन्द्रपुरी बांगर द्वारा मार्ग निर्माण, ग्राम प्रधान चन्द्रपुरी बांगर द्वारा विद्यालय भवन मरम्मत, श्री मदनपाल सिंह पूर्वी केशवनगर द्वारा जलापूर्ति के बारे में, श्री अजब सिंह केशवनगर वार्ड नम्बर-1 ने पुनः रास्ता बनाये जाने की जांच कराने, श्री प्रवीन कुमार चन्द्रपुरी बांगर द्वारा पिस्टल का लाइसेंस दिलाये जाने, सुश्री कमलेश डुमनपुरी द्वारा विधवा पेंशन जारी करने के सम्बन्ध में अपना-अपना पक्ष रखा। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने तहसील दिवस में आये हुये इन सभी प्रकरणों पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये। इस अवसर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, एसडीएम लक्सर श्री गोपाल राम बिनवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त, डीएफओ श्री मयंक शेखर झा, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के0के0 गुप्ता, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, चकबन्दी अधिकारी श्री दीवान सिंह नेगी, लोक निर्माण, समाज कल्याण, जल संस्थान, विद्युत, पुलिस विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *