रिपोर्ट अब्दुल कादिर
आज मोहल्लाह श्यामपुर रोड पर साईम रजा ने मा० पूर्व विधायक परवेज हलीम साहब व सलमान मुनकाद अली जी को अपने यहां नाश्ते पर बुलाया और आने वाले आगामी नगर पंचायत चुनाव में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने का और पूरी महनत और लगन से चुनाव लड़ाने का वादा किया इस दौरान हाजी शकील टाली,चौधरी मशकूर,परवेज बारी,सभासद इमरान मुनवा,आसिफ चौधरी,मास्टर जी नुसरत, आमिल अहमद,नसीर टाली,राशिद टाली,मिस्त्री अनीस,शमशाद भाई,सभासद जावेद शमशाद,सभासद कासिम सलातीन,वसीम ऐजाज़, जान मोहम्मद,शेरू सज्जाद,हाजी सादान, आजाद कुरैशी, हुमायूं अफजल, गय्यूर पहलवान,नौशाद अली, जफरयाब अख्तर आदि लोग मौजूद रहे।