Uncategorized

प्रेस क्लब भवन पर अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

रूड़की।प्रेस क्लब भवन पर अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें पत्रकारों ने पत्रकारिता से जुड़े मुद्दों पर अपने-अपने विचार रखें।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य है और पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से जनहित की समस्याओं को उठाकर उन्हें शासन प्रशासन व सरकार तक पहुंचाने का काम करता है,जो बेहद जटिल कार्य है।उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता को लेकर कई मुद्दे है,जिनपर विचार करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार एकजुट होकर मिशनरी पत्रकारिता में आगे बढ़े और पीत पत्रकारिता से बचें।प्रेस क्लब उपाध्यक्ष बबलू सैनी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है।आज पत्रकार विभिन्न विषम परिस्थितियों से होकर गुजरता है,जिनके निदान को लेकर आगे आने की जरूरत है।इस दौरान अखिलेश गुप्ता,निदेशक मुनीश शर्मा व नितिन कुमार,हर्ष हसीन आदि ने भी अपने विचार रखें।उन्होंने कहा कि पत्रकार ईमानदारी के साथ अपने कार्यों को अंजाम दें और खबरों के प्रकाशन से पहले उसकी पुष्टि जरूर करें। कार्यक्रम में महासचिव अनिल सैनी,सचिव तोषेन्द्र पाल सिंह,निदेशक नितिन कुमार व मुनीश शर्मा, विनित त्यागी,मनोज जुयाल,अखिलेश गुप्ता, अनूप सैनी,संदीप पोहिवाल,महेश मिश्रा, मिक्की जैदी,इमरान देशभक्त आदि बड़ी संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *