साहित्य क्विज प्रतियोगिता का आयोजन l
बहादराबाद 6 मई ( महिपाल )
बहादराबाद एंजिल्स अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंतर सदनीय ‘अंग्रेजी साहित्य क्विज प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l प्रतियोगिता को चार चरणों में बांटकर भारतीय अंग्रेजी साहित्यकारों रविंद्रनाथ टैगोर,आर के नारायण, रस्किन बॉन्ड तथा कमला दास के जीवन और साहित्य पर आधारित प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता के विजेताओं में आजाद सदन प्रथम रहा जिसके छात्र मोली पाराशर, विभुत, आशुतोष मिश्रा, हिमांशु शंकर को मैडल देकर सम्मानित किया गया l द्वितीय रमन तथा शिवाजी सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।उपप्रधानाचार्य बद्री प्रसाद उपाध्याय ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हैं तथा उनमें साहित्य को पढ़ने की रुचि पैदा करते हैं। प्रतियोगिता में विद्यालय की काउंसलर मेहर धालीवाल कोऑर्डिनेटर पूनम चौहान,रितु शर्मा, अनु पठानिया,चंद्रिका अरोरा,मीनाक्षी त्यागी, सुदेश वर्मा,हरमनप्रीत कोर तथा अन्य शिक्षकों का योगदान रहा।