नेशनल गेम के लिए तैयारियां जोरो पर l
बहादराबाद 6 मई ( महिपाल )
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि रोशनाबाद हॉकी स्टेडियम का टर्फ विभाग को स्थानांतरित हो चुका है। जिसमें लगातार पानी के छिड़काव के साथ में मेंटेन है। दर्शकों के बैठने का स्थान भी लगभग लगभग तैयार हो चुका है। कार्यदाई संस्था को तेजी लाने के आदेश दिए गए हैं।मल्टीपरज हॉल में रेसलिंग और बॉक्सिंग होनी है, इसकी तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है l कार्यदाई संस्था को आगामी अक्टूबर माह तक पूरा करने की दी गई है l आगामी अक्टूबर माह तक हर हाल में कार्यदाई संस्था विभाग को ट्रांसफर करेगी l अक्टूबर 2024 में भी नेशनल गेम होने हैं l उन्होंने कहा कि विभाग की तैयारियां पूरी हो जाएगी हरिद्वार इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि विभाग भी लगातार निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहा है। बच्चों की तैयारी और उपयोग करने के लिए समय दर समय मिलता रहेगा। मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि विभाग नेशनल गेम को लेकर बड़े गंभीरता के साथ में कार्यदाई संस्था को साथ में लेकर मॉनिटरिंग गुणवत्ता और समय दोनों का विशेष रूप से ध्यान रखने के स्पष्ट रूप से आदेश हैं, इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी l उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति देखते हुए हरिद्वार को लगता है कि निश्चित रूप से नेशनल गेम की तैयारी चल रही है।