अप्रेशन मर्यादा के तहत तीन का चालान, कार सीज l
बहादराबाद 7 मई ( महिपाल )
चार धाम यात्रा में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया जो हाइवे पर शराब के नशे में हुड़दंग कर रहे थे, पुलिस ने उनकी कार को भी सीज कार दिया है l थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि एस समय चारधाम यात्रा चल रही है जिसमें किसी को भी हुड़दंग करने, शराब पीकर मर्यादा को भंग करने की इजाजत नहीं है, पुलिस हाइवे पर पेनी नजर रख रही है ऐसे लोगों को गिरफ्तार कार जेल भेजा जा रहा है l बीती रात भी हाइवे पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले प्रदीप पुत्र धर्म सिंह, निवासी ग्राम बनयानी थाना कलानौर जिला रोहतक हरियाणा, कृष्ण पुत्र समुन्दर, निवासी ग्राम डौब थाना मनभावनपुर जिला रोहतक हरियाणा, संदीप पुत्र जगदीश, निवासी बनयानी थाना कलानूर, जिला रोहतक हरियाणा को अप्रेशन मर्यादा के तहत गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ मोटर वाहन एक्ट के तहत चालान की कार्यवाई की गई है l