विधायक उमेश कुमार, किसान नेता विकास सिंह, वह सुबोध राकेश, ने मील प्रबंधक से वार्ता कर बकाया भुगतान जल्द करने को कहा।
विधानसभा भगवानपुर के ग्राम इकबालपुर के शुगर मिल मैं 2018-19 वे जो भुगतान गन्ना किसान का रुका हुआ है वह देने में आनाकानी कर रहा है जिसमें किसान नेता विकास सिंह सैनी अध्यक्ष पहुंचे और खानपुर विधानसभा उमेश कुमार विधायक बी पहुंचे और भगवानपुर से सुबोध राकेश पूर्व मंत्री भी पहुंचे और मिल मिल प्रबंधक से वार्ता की जोकि गन्ना किसान का भुगतान रुका हुआ है उसको लेकर भगवानपुर क्षेत्र इकबालपुर वह आसपास के गांव देहात से किसान पहुंचे और बहुत बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी। जिसमें फिलहाल जो वार्ता हुई है तकरीबन दो से ढाई करोड़ देने की बात की गई है। मील प्रबंधक ने बताया कि 1 हफ्ते में दो से ढाई करोड रुपए का भुगतान किया जाएगा जिसमें उमेश कुमार विधायक, व किसान नेता विकास सिंह सैनी, और सुबोध राकेश पूर्व मंत्री, सैकड़ों किसान नेता व उमेश टीम मौके पर मौजूद रहे