रिपोर्ट सोमवीर सैनी
किसान मजबूत होगा तो देश भी खुशहाल होगा,रश्मि चौधरी भाकिय-अंबावत राष्ट्रीय अध्यक्ष
रुड़की।भारतीय किसान यूनियन-अंबावत (महिला विंग) की राष्ट्रीय अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने कहा कि इकबालपुर शुगर मिल द्वारा लंबे समय से किसानों के गन्ना भुगतान नहीं किया जाने से क्षेत्र के किसानों को अपनी जीविका चलाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।गन्ना भुगतान में देरी के कारण किसान ना तो अपनी बुआई कर पा रहा है और ना ही अपने परिवार का सही ढंग से पालन पोषण ही कर पा रहा है।उन्होंने कहा कि आज किसान को अपना पैसा लेने के लिए आंदोलन करना पड़ता है।रश्मि चौधरी ने कहा कि किसान को देश का अन्नदाता कहा जाता है,जो चिलचिलाती धूप में अपनी खेती की पैदावार कर समाज और राष्ट्र का भला करता है,किंतु आज वही किसान मजबूर है।उसे समय पर अपनी मेहनत से की हुई खेती का भुगतान कर दिया जाना चाहिए,जिससे कि वह भी एक भारतीय आम नागरिक की तरह अपना जीवन यापन कर सकें।देश का किसान मजबूत होगा तो देश भी तरक्की करेगा।राज्य सरकार का आह्वान करते हुए रश्मि चौधरी ने कहा कि मिलों में पड़ा किसानों के पैसे का जल्दी से जल्दी भुगतान किया जाना चाहिए।