Uncategorized

अंशिका 95. 8% अंक लेकर कक्षा 10 की टॉपर मंगलौर

रिपोर्ट सलीम फारुकी

अंशिका 95. 8% अंक लेकर कक्षा 10 की टॉपर
हाईवे मंगलोर रुड़की रोड स्थित सेंट मार्क्स एकेडमी पिछले सालों की तरह इस साल भी 2023 के CBSC बोर्ड हाई स्कूल परिक्षा में अपना नाम अंक तालिका में पहले स्थान पर कायम रखा मंगलौर गदरजुडडा की अंशिका


CBSCहाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 95. 8% प्रतिशत अंक लेकर टॉप पर रही वहीं पर मंगलौर के अर्पितCBSC हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 95. 2%प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे इसी क्रम में अर्चित व नाहिद ने 94. 4% प्रतिशत पर 92 % नंबर लेकरCBSCबोर्ड परिक्षा मे तीसरे चौथे स्थान पर रहकर उन्होंने अपने माता-पिता वे स्कूल का नाम रोशन कर एक रिकॉर्ड स्थापित किया है सेंट मार्क्स एकेडमी प्रतिवर्ष टॉपर विद्यार्थियों को जन्म देता है सेंट मार्क्स एकेडमी का शिक्षा का स्तर उच्च कोटि का होने के कारण नंबर वन पर रहता है एकेडमी के संस्थापक कुंवर जावेद इकबाल ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद अदा कियाऔर कहा अभिभावक ही बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए कोशिशें करते हैं टोपरबच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय सेंट मार्क्स एकेडमी के अध्यापक अध्ययपिकाओ को देते हुए कहा एकेडमी में शिक्षा के साथ-साथ डिसिप्लिन का खास महत्व है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *