रुड़की।कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती रश्मि चौधरी ने कर्नाटक में कांग्रेस की विजय को नफरत पर प्रेम की विजय की संज्ञा देते हुए इसे ऐतिहासिक जीत बताया और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को इसका श्रेय दिया।श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि भाजपा ने कर्नाटक चुनाव में रामभक्त श्री हनुमान का जो अपमान किया है उसका बदला आगामी 2024 में भगवान श्री राम लोकसभा चुनाव में लेंगे।उन्होंने कहा कि बजरंग बली ने कर्नाटक में भाजपा की एक नली तोड़ दी है,दुसरी भाजपा की नली राजस्थान और मध्य प्रदेश में तोड़ेंगे।जनता अब झूठी धार्मिक भावनाओं के बहकावे में नहीं आने वाली है।उन्होंने कहा कि कर्नाटक में पिचासी प्रतिशत हिन्दू रहते हैं।उन्होंने ही झूठे हिंदुत्व को हराकर सच्चे सनातन धर्म और सच्चे भारतीय बन कर भाजपा को सत्ता से बाहर कर दिया।उन्होंने उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के विषय में कहा कि भाजपा को वोटों के बिखराव का लाभ मिला,क्योंकि हर जगह सब पार्टियों के बीस-बीस प्रत्याशी खड़े थे,जिसका लाभ भाजपा को मिला।इस अवसर पर उनके आवास पर पहुंची कांग्रेस महिला कार्यकत्रियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर कर्नाटक चुनाव जीत की खुशी मनाई।
Related Articles
आवाम सेवा ट्रस्ट की पंजीकरण की खुशी में दरियापुर में हुई बैठक
रिपोर्ट आसिफ खान आवाम सेवा ट्रस्ट की पंजीकरण की खुशी में दरियापुर में हुई बैठक गांव दरियापुर में हाल ही में एक खास अवसर पर आवाम सेवा ट्रस्ट के पंजीकरण की खुशी में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस ट्रस्ट का गठन समाज के कल्याण और जरूरतमंदों की सेवा के उद्देश्य से किया गया […]
जीएसटी राज्य कर की कई टीमों ने शहर के बाजार में पहुंचकर कई दुकानों पर एक साथ छापामार की
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lजीएसटी राज्य कर की कई टीमों ने शहर के बाजार में पहुंचकर कई दुकानों पर एक साथ छापामार कार्यवाही की। जीएसटी टीम द्वारा बड़े पैमाने पर की गई छापामार कार्यवाही से कारोबारियों में चौतरफा हड़कंप मच गया। कार्यवाही बचने के लिये अनेक कारोबारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर भूमिगत हो गए। जीएसटी की […]
मोबाइल लूट प्रकरण में हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l मोबाइल लूट प्रकरण में हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता राहगीरों को निशाना बनाकर लूट करने वाले 02 आरोपी दबोचे एक माह पूर्व युवती से मोबाइल लूट की घटना को दिया था अंजाम घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटा गया मोबाइल बरामद थाना कनखल 07 मई को मोहल्ला चौपाड कनखल निवासी युवती […]