गौकशी करने वालों और पुलिस के बीच मुटभेड़ एक पुलिस कर्मी व् दो बदमाश घायल l
बहादराबाद 14 मई ( महिपाल )
बीती देर रात गौ कशी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर गौ कशी करने वाले बदमाश ने फायर भौंक दिया जिसमें कांस्टेबल नितिन के बाए हाथ को छूते हुए गोली निकाल गई l जवाब में पुलिस फायरिंग में बदमाश सावेज पुत्र भूरा, निवासी गंदेवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर के पैर में गोली लगा गई जबकि अन्य अँधेरे का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए l
उक्त घटना का खुलाशा करते हुए एस एस पी अजय सिंह ने आज अपने रोशनाबाद स्थिति कार्यालय पर करते हुए बताया कि बीती रात लगभग 12.30 बजे पुलिस को भारपुर जाने वाले रास्ते के किनारे खेतो में गौ कशी कि सूचना मिली जिस पर बहादराबाद पुलिस एवं सी आई यू कि टीम ने कांबिंग की जहाँ कुछ लोगों को गौ कशी की तैयारी करते पाया l पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसमें कांस्टेबल नितिन के हाथ को छूते हुए गोली निकाल गई l जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि अन्य अँधेरे का लाभ उठा कर मौके से फरार हो गए l घटना की सूचना पर एस एस पी व् अन्य पुलिस अधिकार मौके पर अहुचे और बदमाशों की खोज की गई जिसमें एक अन्य बदमाश बिलाल पुत्र कयूम, निवासी चांदपुर थाना गगलहेड़ी सहारनपुर को दबोचा जिसमें उसका पैर टूट गया l पुलिस ने तत्काल घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है l फरार इनामी बदमाश गुल्लू उर्फ़ तस्लीम पुत्र सलीम, निवासी चांदपुर गागलहेड़ी की तलाश की जा रही है l
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने पुलिस टीम के साहस पर 10 हज़ार रुपए के पुरस्कार की घोषणा की है l