Uncategorized

आचार्यकुलम् में सप्ताह भर मनेगा ‘मेधा महोत्सव’: स्वामी जी महाराज l

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l

आचार्यकुलम् में सप्ताह भर मनेगा ‘मेधा महोत्सव’: स्वामी जी महाराज l

पाँचों विषयों में A-1 ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थी दैनिक प्रार्थना सभा में साझा करेंगे अपने अनुभव l

पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज व परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज द्वारा स्थापित आवासीय विद्यालय आचार्यकुलम् में हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल शत-प्रतिशत आने पर हर्षाेल्लास का वातावरण है।
A-1 ग्रेड प्राप्त करना मात्र विद्यार्थी के लिए ही नहीं अपितु विद्यालय के लिए भी अत्यंत गौरवपूर्ण होता है क्योंकि देश के 12.5% मेधाशक्ति का विद्यार्थी हिस्सा बन जाता है जो भारतवर्ष की सम्पूर्ण मेधा का अष्टमांश बनाता है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष हाईस्कूल में 30 विद्यार्थियों ने सभी पाँचों विषयों में A-1 ग्रेड प्राप्त की है। इनमें से 27 विद्यार्थियों का प्रतिशतांक 95% के ऊपर है जबकि शेष 03 विद्यार्थियों के प्रतिशतांक 94℅ से 95% के बीच हैं। इस प्रकार पाँचो विषयों में एवं ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में एक भी विद्यार्थी के अंक 94% के नीचे नहीं हैं। इन मेधावियों में स्वप्निल, प्रतिभा, आदित्य, माहिया, तन्मय, आलोक, हिमांशी, युवराज, लव, अनघ, प्रणब, स्वाति, जयंत, आकृति, अंकुर, अधिश्री, श्रेया, दिव्यप्रभा, रमा, अक्षिता, सिद्धेश, रिद्धिमा, दीक्षित, गौरक्ष, हर्षित, आयुष, अदिति, प्रत्यूष, माधव और यश्वी सम्मिलित रहे।
इस वर्ष इण्टरमीडिएट में 13 विद्यार्थियों ने सभी पाँचों विषयों में A-1 ग्रेड प्राप्त की। सभी विद्यार्थियों का प्रतिशतांक 95% से ऊपर रहा। इन मेधावियों में राघव, आर्येश, वंशिका, शुचि, आदिशा, रिया, आयुषी, शुचिता, शक्ति, जयश्री, सत्यम, हर्षिता और सौम्य सम्राट सम्मिलित रहे।
उपाध्याक्षा डॉ. ऋतंभरा शास्त्री ‘बहन जी’ सहित प्राचार्या श्रीमती आराधना कौल जी ने उक्त सुअवसर पर विद्यार्थियों समेत सभी आचार्यों व कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए अपने आशीर्वचन प्रदान किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *