ऑल ओवर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा ब्लड डोनेशन केम्प लगा कर 50 यूनिट रक्त एकत्र किया l
बहादराबाद 16 मई ( महिपाल ) सिडकुल की ऑल ओवर ट्रांसपोर्ट वैलफेयर एसोसिएशन ने सुपर फ़ास्ट कॅरियर के कार्यालय पर रक्तदान शिविर लगा कर 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया l
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक अली ने कहा कि खून किसी की जान बचाता है, लेकिन खून लेने वाला यह नहीं पूछता है कि यह खून किस जाति के आदमी का है, हमें समाज में भी यही भाईचारा बनाए रखना है l यूनियान के प्रदेश अध्यक्ष राव अख़लाख़ अली एवं महा सचिव मुहम्मद मुस्तफ़ा ने कहा कि जो धर्म आपस में लड़ने लड़ाने की बात करे वह धर्म नहीं पाखंड कहा जाएगा l यह यूनियन शिवरात्रि पर कावड़ सेवा और रमजान में रोजा अफ्तार कराती है, राष्ट्रीय पर्व पर देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराती है हमारी देश भक्ति किसी से कम नहीं है l यूनियन के संरक्षक मुमताज़ ने सभी रक्त दाताओ को धन्यवाद देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, रक्त देने से मनुष्य में कोई कमजोरी नहीं आ ती , दिया जाने वाला खून किसी न किसी का जीवन बचा देता है l यह बड़े सबाब का काम है l राव अफाक अली, डॉ अनु शर्मा, डॉ राहुल, डॉ मीनाक्षी ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए l रक्तदाताओं में जावेद, तबरेज, राकेश शर्मा, मोहम्मद बिलाल, रियाज़, निहार, रंजन, मुहम्मद आलम, उमर, शाहनवाज़, जाने आलम, मुहम्मद रफ़ी, संदीप, सुनील, भूरे अली आदि उपस्थित रहे l