1 तमंचा 315 बोर मय 2 ज़िन्दा कारतूस व एक चाकू के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को धर दबोचा l
बहादराबाद 16 मई ( महिपाल )
बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे दो बदमाशों को बहादराबाद पुलिस ने तमंचे व् चाकू के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की l
थाना बहादराबाद पर चेतक शान्तरशाह पर नियुक्त कॉन्स्टेबल 754 पंकज बिष्ट अपने सहकर्मी कांस्टेबल 757 सौरव बिष्ट के साथ शान्तरशाह में गस्त करते हुए संदिग्धों की तलाश में मामूर थे जिनके द्वारा सहदेव पुलिया के पास दो संदिग्धों आरिफ पुत्र तालिब निवासी रामपुर चुंगी प्रधान वाली गली, थाना सिविल लाइन रुड़की हरिद्वार को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस तथा अभियुक्त अजमल पुत्र मुबारिक निवासी उपरोक्त को एक अदद अवैध चाकू के साथ धर दबोचा गया ।जिनके विरुद्ध थाना बहादराबाद पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई l