Uncategorized

माननीय न्यायालय से वांछित चल रहे तीन वारंटीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार l

माननीय न्यायालय से वांछित चल रहे तीन वारंटीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने न्यायालय से फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा जिनकी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में हाजिर किए जाने के लिए वारंट जारी किए गए l जिनको मानीय न्यायालय में पेश किए जाने के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देश जारी किए गए l जिनका पालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर धरपकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया जिसमें उप निरीक्षक परवीन बिष्ट चौकी प्रभारी रायसी कानिo गोविंद व् कानिo मदन आदि की टीम बनाई गई पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग जगह पर दबिश देकर तीन वारंटी को गिरफ्तार किया है जिनमें 1- अखलाक पुत्र अल्ताफ निवासी हबीबपुर कुड़ी लक्सर जिला हरिद्वार,2- विनोद पुत्र बनिया निवासी पंडित पुरी लक्सर जिला हरिद्वार,3- बिट्टू पुत्र रमेश निवासी महाराजपुर खुर्द लक्सर जिला हरिद्वार को उनके मसकन पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है l कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया पुलिस ने कि तीन वारंटी ओं को उनके घरो पर दबिश देकर अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *