माननीय न्यायालय से वांछित चल रहे तीन वारंटीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने न्यायालय से फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा जिनकी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में हाजिर किए जाने के लिए वारंट जारी किए गए l जिनको मानीय न्यायालय में पेश किए जाने के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देश जारी किए गए l जिनका पालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर धरपकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया जिसमें उप निरीक्षक परवीन बिष्ट चौकी प्रभारी रायसी कानिo गोविंद व् कानिo मदन आदि की टीम बनाई गई पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग जगह पर दबिश देकर तीन वारंटी को गिरफ्तार किया है जिनमें 1- अखलाक पुत्र अल्ताफ निवासी हबीबपुर कुड़ी लक्सर जिला हरिद्वार,2- विनोद पुत्र बनिया निवासी पंडित पुरी लक्सर जिला हरिद्वार,3- बिट्टू पुत्र रमेश निवासी महाराजपुर खुर्द लक्सर जिला हरिद्वार को उनके मसकन पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है l कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया पुलिस ने कि तीन वारंटी ओं को उनके घरो पर दबिश देकर अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
बसपा मैं शामिल हुई विधायक उमेश कुमार की पत्नी सोनिया शर्मा। सभा में हजारों की तादाद में पहुंचे समर्थक।
बसपा मैं शामिल हुई विधायक उमेश कुमार की पत्नी सोनिया शर्मा सभा में हजारों की तादाद में पहुंचे समर्थक।आपको बता दें खानपुर विधायक उमेश कुमार की पत्नी बुधवार को बहुजन समाज पार्टी जॉइनिंग कर ली है। जिसमें वरिष्ठ नेता समसुद्दीन राईन वह पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी इमरान मसूद, बसपा प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम, उत्तराखंड प्रदेश […]
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज के तत्वावधान में ‘मिलेट महोत्सव’ का आयोजन l
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज के तत्वावधान में ‘मिलेट महोत्सव’ का आयोजन lबहादराबाद 12 अप्रैल ( महिपाल )स्वामी रामदेव जी तथा आचार्य बालकृष्ण जी विजनरी व्यक्तित्व: सौरभ बहुगणानैरोग्यता प्राप्त करने के लिए मोटे अनाज को अपने दैनिक आहार में शामिल करना ही होगा: स्वामी रामदेव lप्राचीन समय में अन्न की विविधता ही हमारे स्वास्थ्य का मूल आधार […]
जिला हरिद्वार में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा एलपीजी सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lजिला हरिद्वार में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा एलपीजी सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री मदन कौशिक जी विधायक हरिद्वार विधानसभा (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा) , श्री कुंदन कुमार जी, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक बरेली -एलपीजी क्षेत्रीय कार्यालय,श्री अमित बाथम,वरिष्ठ प्रबंधक – बरेली एलपीजी क्षेत्रीय कार्यालय, श्री नवीन […]