तेज आंधी तूफान से आम कि फसल में भारी नुकसान किसान परेशान l
लक्सर क्षेत्र में तेज आंधी तूफान आने से आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है जिससे किसान की कमर टूट गई है आम के बाग स्वामियों ने बताया की आम की फसल आहिस्ता आहिस्ता शही दिशा में जा रही थी जिससे किसानों के चेहरे खिले हुए थे रात को ज्यादा आंधी तूफान आने से आम के बाग वाले किसानों की कमर टूट गई है और वह मजबूरी में खून के आंसू रो रहे हैं उन्होंने बताया कि जिस तरह से रात आंधी तूफान में आम की फसल सहित अन्य फसल को नुकसान पहुंचाया है उससे किसानों की बहुत बुरी हालत हो गई है उन्होंने बताया अब किसानों के सामने रोजी रोटी का भी संकट पैदा हो गया है उन्होंने यह भी बताया कि अगर सरकार की तरफ से किसानों को कोई सहायता नहीं दी गई तो उनके सामने अपने बच्चे पढ़ाने के लिए भी परेशानी खड़ी हो जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को चाहिए किसानों की फसल का आकलन करा कर उनको जायज मौजा मिलना चाहिए जिससे किसानों को अपनी फसल की कुछ तो भरपाई हो सके