तेज आंधी तूफान से गिरा मजदूर का मकान भारी नुकसान
लक्सर क्षेत्र के मुंडा खेड़ा कला में रात तेज आंधी तूफान से एक मजदूर का मकान गिर गया जिससे उसका भारी नुकसान हो गया है मुंडाखेड़ा खुर्द के मोहित कुमार उप प्रधान ने बताया अरविंद पुत्र बाबूराम बहुत ही गरीब आदमी है जिसके पास एक ही मकान था तेज आंधी और बरसात ज्यादा होने की वजह से वह मकान नीचे गिर गया जिसमें उसके पशु भी बंधे हुए थे उन्होंने बताया जिस तरह से रात तेज आंधी में अरविंद का मकान जमींदोज हो गया है उससे अरविंद के मकान की भरपाई करना बहुत मुश्किल है अरविंद का अन्य सामान का भी बहुत नुकसान हुआ है सरकार को चाहिए कि अरविंद के मकान को तुरंत बनवाया जाए जिससे एक गरीब मजदूर की सहायता हो सके और वह अपने बच्चों को लेकर बरसात से पहले सरकार के दिए हुए मकान में रह सके