Uncategorized

बिजली की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन ( बेदी) के कार्यकर्ताओ ने उपखण्ड कार्यालय पर दिया धरना l

बिजली की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन ( बेदी) के कार्यकर्ताओ ने उपखण्ड कार्यालय पर दिया धरना l
बहादराबाद 22 मई ( महिपाल )
किसान यूनियन( बेदी ) के जिला अध्यक्ष मज़ाहिर हसन ने आज बुड्ढाहेड़ी की बिजली समस्या को लेकर उप खंड कार्यालय बहा दराबाद पर धरना दिया l विभाग के जेई से मुलाक़ात कर गाँव की बिजली व्यवस्था को सुचारु किए जाने की मांग की l उन्होंने कहा की गाँव में लोगों के घरों के बाहर लगे बिजली ट्रांसफरमरो को वहां से हटा कर अंयंत्र स्थापित किया जाए, लोगों के बकाया बिलो के नाम पर कनेक्शन न काटे जाए, ख़राब ट्रांसफार्मर जल्द बदले जाए l जेई ने उनकी उचित मांगो को जल्द पूरा किए जाने का आश्वाशन दे कर धरना समाप्त कराया l उसके बाद यूनियन ने टोल प्लाजा पर मैनेजर से मुलाक़ात की और मांग की कि यूनियन के वाहनों को टोल पर न रोका जाए, उनके प्रमाण पत्र चैक कर उन्हें जाने दिया जाए l कार्यक्रम में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल विधि, इंजीनियर सलीम, यामीन मालिक, हिमांशु, इम्तियाज़ अली, आजम, लुकमान, जाकिर, गुलजार आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *