सिद्ध कुटी मंदिर से भंडारा करके नाव से लौट रहे 15 लोग गंगा में डूबे l लक्सर कहा जाता है कि शुद्ध कुटी मंदिर गंगा पार एक बहुत ही प्राचीन शिव मंदिर है जहां पर बैठकर एक महात्मा ने शिव की आराधना कर सिद्धि प्राप्त कर ली थी तभी से इस मंदिर का नाम सिद्ध कुटी मंदिर है यहां पर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है वहां पर आसपास के गांव के लोग नव द्वारा गंगा पार करके मंदिर पर आस्था लेकर जाते हैं जो सच्चे मन से मांग मन्नत मांगते हैं भगवान शिव उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं जिससे प्रसन्न होकर लोग वहां पर मन्नत पूरी होने पर भंडारों का आयोजन करते हैं आपको बताते चलें रविवार को कबूलपुर गंगा घाट पर ग्राम अलावलपुर तथा रामपुरा घाटी के करीब 15 लोग शिवकुटी मंदिर गंगा पार से भंडारा करके नाव में वापस लौट रहे थे
गंगा नदी में नाव अनियंत्रित हो गई थी जिसमें बैठे करिब 15 लोग तथा उनकी छह मोटरसाइकिल भी डूब गई लोगों के डूबने की सूचना स्थानीय लोगों तथा पुलिस को दी गई जिससे तत्काल पुलिस तथा स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी लोगों को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया तथा उनकी 6 मोटरसाइकिल नव में रखी डूब गई थी जिनमें से चार मोटरसाइकिलो को पुलिस द्वारा बाहर निकाल लिया गया जिनमें दो मोटरसाइकिलो को पुलिस निकालने का लगातार प्रयास कर रही है पुलिस का कहना है कि सभी व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है तथा कोई जनहानि नहीं हुई है तथा पुलिस द्वारा अभी भी रिसकेयू क्या जा रहा है l