Uncategorized

अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर एक व्यक्ति और दो मासूम बच्चों की मौत।

अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर एक व्यक्ति और दो मासूम बच्चों की मौत।

हरिद्वार । हरिद्वार तहसील क्षेत्र के ग्राम टांडा भागमल में मंगलवार की सुबह खनन सामग्री से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली द्वारा स्कूटी को चपेट में ले लेने से एक मास्टर और दो बच्चे की मौत के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने अवैध खनन को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं । टांडा भागमल और भोगपुर आदि क्षेत्रों में अवैध खनन लंबे समय से समस्या बना हुआ है। पहले भी अवैध खनन सामग्री से भरे वाहनों से कई हादसे हो चुके हैं जिनमें अनेक लोग अपनी जान गवा चुके हैं । सुबह टांडा भागमल निवासी समाजसेवी कृष्ण कुमार शर्मा और दो मासूम बच्चे की मौत हो जाने और एक नन्ही बालिका के घायल हो जाने के बाद क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है ।आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रशासन की अनदेखी और कुछ लोगों के राजनीतिक संरक्षण में अवैध खनन तेजी से चल रहा है । प्रशासन वैसे तो दावा कर रहा है कि कहीं पर भी अवैध खनन नहीं हो रहा है लेकिन क्षेत्र में दिन-रात अवैध खनन की सामग्री से भरे वाहन प्रशासन के दावों की पोल खोल रहे हैं। नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि मानकों को धत्ता बताकर और नियम कानूनों के विपरीत इस तरह से बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है वह न केवल सरकार को राजस्व की हानि पहुंचा रहा है बल्कि ओवरलोडिंग चल रहे वाहन क्षेत्र के लोगों के लिए मौत का सबब भी बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने जल्दी ही कड़े कदम उठा कर अवैध खनन पर रोक नहीं लगाई तो आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक व्यक्तियों और अवैध खनन से जुड़े लोगों की तिजोरियां भरने के लिए लोगों के जानमाल की अनदेखी नहीं की जा सकती। सरकार को इस दिशा में कड़े कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्दी ही इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *