बहुजन समाज पार्टी की संशोधित सूची जरी l
बहादराबाद24 मई ( महिपाल )
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती ने उत्तराखण्ड राज्य के पदाधिकारियों की संसोधन सूची जारी की गई। मिली जानकारी के अनुसार चौधरी शीशपाल जी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अदित्या ब्रजपाल, हरिदास, पूर्व विध्याक झबरोडा एवं राम कुमार राणा पुर्व जिला अध्यक्ष को तत्तकाल प्रभाव से पार्टी से निष्कास्ति किया गया है। इसकी सूचना शम्सुद्दीन राईन प्रदेश प्रभारी एवं जी.सी. दिनकर प्रदेश प्रभारी द्वारा दी गई। वर्तमान में प्रदेश प्रभारीयो का संसोधन किया गया जिसमे नरेश कुमार गोतम प्रदेश प्रभारी को हटाकर उनके स्थान पर गिरिश चन्द जी संसाद व रवि सहगल जी को प्रदेश प्रभारी को उत्तराखण्ड नियुक्त किया गया है। जो तत्तकाल से लगू हो गया है। अब देखने वाली है यह बात होगी कि पार्टी के पुराने पदाधिकारियों को बदलकर नए अधिकारियों की नियुक्ति की जाने पर आने वाले लोकसभा चुनाव में क्या असर देखने को मिलेगा यह तो भविष्य के गर्भ में ही छुपा है