रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
बहादराबाद पुराना बिजली घर पर सुपरस्टार अक्षय कुमार की शूटिंग की सूचना मिलने पर क्षेत्र के लोग दो दिन से दौड़ लगा रहे हैं परंतु किसी भी फिल्म स्टार की उपस्थिति वहां नजर नहीं आई अलबत्ता तीन या चार वैन वहां नजर जरूर आई बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के कारण कोई भी शूटिंग नहीं हो पाई पिछले तीन-चार दिनों से यह वहां डेरा डाले हुए हैं| जिसमें जनरेटर रहने की सुविधा उपलब्ध है अत्यधिक मनमोहक दृश्य होने के कारण अधिकांश लोगों ने मान लिया कि यहा किसी फिल्म की शूटिंग अवश्य हो रही है परंतु कहीं भी ऐसा कुछ नजर नहीं आया कल और आज दिन भर लोगों का आना जाना लगा रहा यही नहीं कुछ लोगों ने तो वहीं डेरा जमा लिया और वहीं बैठ कर खाना पीना खा रहे हैं| पूरे क्षेत्र में पुराना बिजलीघर चर्चा का विषय बना हुआ है जहां देखो वहीं यही बात हो रही है कि शूटिंग कब होगी परंतु कुछ लोगों को सूचना मिली कि शूटिंग का शेड्यूल चेंज हो गया है थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि शूटिंग के लिए पूर्व अनुमति नहीं थी इसलिए किसी को भी वहां शूटिंग करने की अनुमति नहीं दी परंतु 30 तारीख तक कोई अनुमति ना होने के कारण सभी शूटिंग रद्द है इसके बाद अनुमति देने पर ही विभाग कार्रवाई करेगा