ठंडा भागमल में दुर्घटना से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा l लक्सर l सरकार द्वारा अवैध खनन पूर्ण रूप से बंद किए हुए हैं लेकिन फिर भी खनन माफिया कानून की परवाह ना करते हुए अवैध खनन धड़ल्ले से करते हैं और राजस्व विभाग को लाखों का चूना लगाते हैं यही एक नजारा गांव टांडा भागमल अवैध खनन( आरबीएम ) चोरी कर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली चालक द्वारा तेज व लापरवाही से वाहन चलाकर स्कूटी संचालक की स्कूटी को अपनी चपेट मैं ले लिया l ट्रैक्टर के नीचे दबने से स्कूटी संचालक व गांव के ही 5 वर्षीय बालक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मरते हो गई थी l व स्कूटी संचालक की पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसका उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा था उपचार के दौरान ऋषिकेश में निधन हो गया था l अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर ट्राली से हुई घटना की संवेदनशीलता एवं गंभीरता लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर ट्राली व चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए गंगा नदी से आरबीएम चोरी कर परिवहन करने वाले वाहन चालक गुड्डू पुत्र अमन निवासी टांडा भागमल अन्य के विरुद्ध धारा 379/ 411भादवि 4 /21 खान एवं खनिज अधिनियम व् 26 भारतीय वन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा सुनील दत्त शर्मा निवासी टांडा भाग मल द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर संचालक के विरुद्ध धारा 304 ए व 379 भादवी में अभियोग पंजीकृत किया गया कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली व् चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है खनिज अधिनियम, 26 भारतीय वन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसमें गुड्डू पुत्र अमन की पुलिस सरगर्मी से तलाश थी जिसको लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
एसएसपी हरिद्वार महोदय की पहल पर जनपद के श्यामपुर थाना क्षेत्र के मीठी बैरी गांव में आयोजित की गई चौपाल
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l एसएसपी हरिद्वार महोदय की पहल पर जनपद के श्यामपुर थाना क्षेत्र के मीठी बैरी गांव में आयोजित की गई चौपाल श्यामपुर ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत हरिद्वार को नशा मुक्त करने हेतु श्रीमान एसएसपी हरिद्वार महोदय द्वारा मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जनपद के थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा जनता […]
सपोर्ट इंडिया हैल्थ एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया l
सपोर्ट इंडिया हैल्थ एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया l सपोर्ट इंडिया हैल्थ एजुकेशनल एड -चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से सुर्य देव मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सैन्टर के द्वारा ग्राम सहदेवपुर शिव मन्दिर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविरका आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ पूर्व जिला पंचायत प्रतिनिधि विजय सैनी व कीमती लाल शर्मा […]
स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स(रजि0), हरिद्वार इकाई के अध्यक्ष बने मनोज कश्यप, महाaसचिव कमल अग्रवाल, चड्ढा कोषाध्यक्ष
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lस्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स(रजि0), हरिद्वार इकाई के अध्यक्ष बने मनोज कश्यप, महाaसचिव कमल अग्रवाल, चड्ढा कोषाध्यक्ष हरिद्वार। स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स उत्तराखंड (रजि0), हरिद्वार की एक बैठक मध्य हरिद्वार स्थित होटल जगत इन में संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2023-24 की कार्यकारणी के चुनाव पर चर्चा करते हुए संगठन के […]