रिपोर्ट अब्दुल कादिर
मास्जिद की बुनियाद में पहुंचे मौलाना अब्दुल्लाह मुगेसी अजराडे वाले
आज दिनाक 26/5/2023 को मेरठ के कस्बा किठौर मैं दारुल उलूम मदरसे में मस्जिद की संगे बुनियाद रखी गई जिसमें मौलाना हजरत अब्दुल्ला ने मस्जिद की संगे बुनियाद रखी और कहा कि अल्लाह तबारक व ताला ने आज एक और मस्जिद की संगे बुनियाद मदरसा दारुल उलूम मैं बुनियाद रख काम शुरू किया गया है।
मौलाना हजरत अब्दुल्ला ने अपने हाथों से संगे बुनियाद रखकर अल्लाह से दुआ की और तमाम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अल्लाह तबारक व ताला का एक नया घर बनने जा रहा है आप सभी लोगों से दरख्वास्त है कि इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
और उन्होंने कहा कि यह अल्लाह का घर है और
ईबाबत गाह है। जिसमें तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग पांच वक्त नमाज अदा करेंगे और अल्लाह की इबादत करेंगे।
मस्जिद एक अल्लाह का घर होता है और अल्लाह से जो भी परेशानियां हो उसके लिए मस्जिद में बैठकर इबादत की जाए तो तमाम दुनिया की परेशानियां और दुख हल हो जाए।
इस मौके पर सैकड़ों से ऊपर ग्रामीण मौजूद रहे जिसमें मोहम्मद अब्दुल कादिर ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। और तमाम कस्बा किठौर वासी मस्जिद की संगे बुनियाद में शामिल रहे।