रिपोर्ट सलीम फारुकी
हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक काले हजारे शाह बाबा का उर्स
काले हजारे शाह बाबा का उर्स हर्षोल्लास के साथ संपन्न
मंगलौर टांडा रोड स्थित 700 साल पुरानी दरगाह शरीफ काले हजारे शाह बाबा का उर्स 31 5 2023 को बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जारहा है
हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है काले हजारेशाह बाबा की दरगाह इस दरगाह में 5:00 बजे चादर पोशी
6बजे खत्म शरीफ उसके बाद लंगर खास बात यह है कि इस उर्स में ही अगले दिन सिद्ध पीठ बाबा सोमनाथ अंशु वाला मंदिर में भंडारा भी किया जाता है इससे अच्छी हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल क्या होगी यह मिसाल बहुत कम देखने को मिलती है जो दरगाह बाबा काले हजारे साहब के अगले दिन बाबा सोमनाथ मंदिर में भंडारा भी कराते हैं
दरगाह के खादिम ओं के नाम इस प्रकार हैं गुरु हाजी रानी गुरु रजनी पूजा उर्फ रशीदा
दिलशाद मलिक दिलशाद बैग जफर मलिक शाहनवाज जमामी अनीस साबरी ताहिर मलिक तनजीम मलिक मेंबर सलीम मलिक