रिपोर्ट मेहरबान मलिक
कनखल48 पव्वे अंग्रेजी शराब व 3 पेटी वीयर के साथ एक व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
-मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए चलाई जा रही “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को साकार करने (शराब तस्करी/बिक्री रोकने) हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा अवैध शराब बनाने व तस्करी करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कनखल प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में एसआई देवेंद्र तोमर (जगजीतपुर), तथा कांस्टेबल सत्येंद्र रावत की टीम ने 30 मई को एस एम तिराहे जगजीतपुर में सघन चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार व्यक्ति अभिनव पुत्र कमल सिंह निवासी बी एस एन एल वाली गली निकट रोडवेज बस स्टैंड हरिद्वार को रोक रोककर चेक किया तो उसकी स्कूटी नंबर यूके 08 बी ए 3364 से 48 पव्वे अंग्रेजी शराब 8-पीएम मार्का और 3 पेटी बियर बरामद हुई। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि अच्छे पैसे कमाने के इरादे से वह इन्हें बेचने जा रहा था। कनखल पुलिस ने अभिनव के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी एक्ट मैं मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। इस संबंध में थाना कनखल प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश में यात्रा सीजन के चलते नशे के कारोबार करने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है। तीर्थ नगरी हरिद्वार में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा।