Uncategorized

हबीबपुर कुड़ी विवाह की घटना का दसवां वांछित अभियुक्त गिरफ्तार l

हबीबपुर कुड़ी विवाह की घटना का दसवां वांछित अभियुक्त गिरफ्तार l लक्सर हबीबपुर कुड़ी गांव मैं विवाह समारोह में कोई घटना का 10 वा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि घटना के 9 अभियुक्तों को पुलिस पहले पकड़ कर जेल भेज चुकी है पकड़े गए अभियुक्त निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त ठंडा भी बरामद किया गयाl आपको बताते चलें कि वादी मुकेश कुमार पुत्र मामचंद निवासी ग्राम हबीबपुर कुड़ी थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार के द्वारा दिनांक 22,5, 2023 को अभियुक्त गण आकाश व् अमन पुत्र गण संजय निवासी रायसी कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार व अन्य06 – 07 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध शादी समारोह में डीoजेo पर डांस करने को लेकर हुए वादी वादी के पुत्र सागर व अन्य रिश्तेदारों के साथ लाठी-डंडे तलवार गोंडाशो से जान से मारने की नियत से मारपीट करना तथा गंभीर चोटें पहुंचाना तथा बाजी के पुत्र सागर को उठाकर ले जाना तथा उसकी हत्या के संबंध में कोतवाली हाजा में मु o अ o स o 441 2023 धारा 147 148 149 123,324 307 302 364 427 भादवी कायम व् पंजीकृत किया गया था जिसमें एसएसपी हरिद्वार दवारा घटना की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी लक्सर निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें अमरजीत सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर उप निरीक्षक अंकुर शर्मा चालक लाल सिंह आदि की टीम बनाई गई पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल नो अभियुक्त गण गिरफ्तार किए गए जिनमें अमन पुत्र संजय ग्राम वासी आकाश पुत्र संजय निवासी रायसी गौरव उर्फ गोलू पुत्र सतीश निवासी ग्राम रामसावाला (5) विकास पुत्र मामचन्द अमित पाल पुत्र समय सिंह राहुल पुत्र निर्मल सिंह निवासी राम सा वाला उर्फ बुक थाना मंडावर जिला बिजनौर, गोविंद पुत्र मांगेराम निवासी राहुल पुत्र निर्मल सिंह गोविंद पुत्र मांगेराम निवासियों सचिन पुत्र कैलाश निवासी ग्राम राम सा वाला बुक मुंडावर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हां जी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है कोतवाल अमरजीत सिंह बताया कि उपरोक्त मुकदमे में वंचित शुभम को बलवाड़ी रोड से गिरफ्तार कर अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *